मुख्यपृष्ठनए समाचारवसई में 30 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर हो गईं खाक

वसई में 30 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर हो गईं खाक

राधेश्याम सिंह / वसई

वसई-पश्चिम में दत्तानी मॉल के पीछे झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। आग में 30 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं, जिससे गरीबों का जीवन तबाह हो गया। मजदूरी करने वाले ये लोग वसई-पश्चिम में दत्तानी मॉल के पीछे खुली जगह में झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। शनिवार रात को अचानक इन झोपड़ियों में आग लग गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत वसई-विरार महानगरपालिका की दमकल को सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही ताम तलाव से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। हालांकि, आग की भयावहता को देखते हुए सनसिटी और नवघर फायर स्टेशन से भी दमकलें भेजी गईं और 2 घंटे की अथक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन 30 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग लगने का सही कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है। वसई-विरार में पालघर जिले समेत कई जगहों से लोग खेती-किसानी और दूसरे काम की तलाश में आते हैं। वे झोपड़ी बनाकर रहते हैं और जो खुली जगह मिलती है, वहीं रहते हैं। वे जो भी काम कर पाते हैं, उससे अपना गुजारा करते हैं। हालांकि, इस आग में 30 से ज्यादा झोपड़ियां जल गई हैं और कई गरीब परिवारों का सामान भी जल गया, जिससे मजदूरी करने वाले मजदूर बर्बाद हो गए हैं।

अन्य समाचार