मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा शासित राज्यों में सर्वाधिक महंगी बिजली! ...दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का...

भाजपा शासित राज्यों में सर्वाधिक महंगी बिजली! …दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का बीजेपी पर वार

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बिजली को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। आतिशी ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में १ किलोवाट कनेक्शन के दाम २५० प्रतिशत और ५ किलोवाट कनेक्शन के दाम ११८ प्रतिशत बढ़ा दिए हैं। ये वही उत्तर प्रदेश सरकार है, जिसने गर्मियों में ८ घंटे बिजली कटौती की थी।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का बिजली का मॉडल है, ‘लंबे बिजली कट और महंगी बिजली’, इसीलिए दिल्ली की जनता के लिए बहुत जरूरी है कि वो अरविंद केजरीवाल को दोबारा चुनकर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए।
आतिशी ने कहा कि भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली कनेक्शन के दाम बढ़ा दिए हैं। पहले १ किलोवाट के कनेक्शन के लिए जहां १,२०० रुपए दिए जाते थे, अब उसके लिए ३,००० रुपए देने होंगे। वहीं ५ किलोवाट के कनेक्शन के लिए ७,९६७ रुपए देने होते थे, अब इसी कनेक्शन के लिए १७,३६५ रुपए देने होंगे। यूपी के लोगों को इतनी महंगी बिजली मिलती है, लेकिन इसके बावजूद इस साल गर्मियों में उन्हें ८-८ घंटे के पावर कट झेलने पड़े। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ३७ लाख परिवारों का बिजली बिल जीरो आता है। १५ लाख परिवारों को बिजली आधे दाम पर मिलती है।

बीजेपी शासित अन्य राज्यों से तुलना करें तो दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली मिलती है। दिल्ली में ४०० यूनिट बिजली का बिल ९८० रुपए आता है, वहीं गुजरात के अमदाबाद में २,०४४ रुपए, हरियाणा के गुरुग्राम में २,३०० रुपए, उत्तर प्रदेश में २,९०० रुपए, मध्य प्रदेश में ३,८०० रुपए और महाराष्ट्र में ४,४६० रुपए बिजली का बिल आता है।

 

अन्य समाचार