उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले समेत प्रमुख नेता होंगे शामिल
सामना संवाददाता / मुंबई
मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के गिरने से शिवप्रेमी और नागरिकों में भ्रष्ट महायुति सरकार को लेकर भारी आक्रोश है। कमीशनखोर ‘घाती’ सरकार अपनी जिम्मेदारी झटकते हुए इस दुर्घटना का पाप नौसेना पर डाल रही है। इस बेकार महाराष्ट्रद्रोही, शिवद्रोही सरकार के खिलाफ महाविकास आघाडी की ओर से एक सितंबर को ‘सरकार को जूते मारो’ आंदोलन का आह्वान कल किया गया। गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के निकट यह आंदोलन किया जाएगा, जिसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले सेमेत सभी प्रमुख नेता उपस्थि रहेंगे। उद्धव ठाकरे ने महाविकास आघाडी की तरफ से इस आंदोलन में तमाम शिवप्रेमियों से शामिल होने की अपील की गई है।
चलो, इस सरकार को उखाड़ फेंके!
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल सरपंचों को संबोधित करते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण घटक सरपंच, ग्रामसेवक और कर्मचारियों के मुद्दे ‘घाती’ सरकार के कार्यकाल में जस के तस बने हुए हैं। इसलिए पंचायत राज विकास मंच और अखिल भारतीय सरपंच परिषद के आंदोलन को मैं पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करता हूं। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारी सरकार सरपंचों, ग्राम सेवकों और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करेगी। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि पसंदीदा ठेकेदारों और उद्योगपतियों की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।
महिलाओं पर नहीं थम रहे अत्याचार
उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रही हैं। उसी में मालवण के राजकोट किले में शिवराय की प्रतिमा के गिरने की घटना घटी है। उसके निषेध में मविआ का मोर्चा कल मालवण में राजकोट पर पहुंचा था। लेकिन सरकार की तरफ से आंदोलन का मार्ग रोकने की कोशिश की गई। इसकी खबर लेते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में दिनदहाड़े महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। भ्रष्टाचार भी बढ़ रहा है इसलिए महाराष्ट्र में एक तरह से बेचैनी है। आज तक राज्य में कभी भी घटित न होनेवाली घटना सोमवार को घटी है। छत्रपति की प्रतिमा गिरने की जिम्मेदार यह सरकार है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महा बेकार सरकार को डबल इंजन या ट्रिपल इंजन लगाएं, लेकिन इस सरकार का भ्रष्टाचार चरम पर है। इस घृणित कामकाज का विरोध करने के लिए महाविकास आघाडी ने ‘महाराष्ट्र बंद’ का आह्वान किया था। लेकिन कोर्ट के जरिए उस पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया। आज भी मालवण में महाविकास आघाडी की ओर से विरोध मोर्चा निकाला गया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उस मोर्चे में भी मोदी-शाह के दलालों और कुछ शिव विरोधियों ने रास्ता रोका था।
हुतात्मा स्मारक से गेटवे ऑफ इंडिया
महाविकास आघाड़ी के नेता करेंगे मार्च!
‘मातोश्री’ निवास स्थान पर कल महाविकास आघाड़ी के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत उपस्थित थे। बैठक के बाद संयुक्त पत्रकार परिषद में १ सितंबर के आंदोलन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि १ सितंबर को सुबह ११ बजे महाविकास आघाडी के नेता और पदाधिकारी हुतात्मा स्मारक पर वंदन करके गेटवे ऑफ इंडिया स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के करीब तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा को बने कई साल बीत चुके हैं, लेकिन वह जस की तस खड़ी है। इस प्रतिमा के पास इकट्ठा होकर इस बेकार सरकार का निषेध करने के लिए ‘सरकार को जूता मारो’ आंदोलन किया जाएगा। इसमें हमारे साथ शरद पवार, नाना पटोले और आघाडी के अन्य नेता शामिल होंगे।
कदापि सहन नहीं करेंगे शिवद्रोह – उद्धव ठाकरे
‘घाती’ सरकार की महाराष्ट्र द्रोही और शिवद्रोही वाली छवि जोर-शोर से उजागर हो रही है। इस सरकार को महाराष्ट्र से प्रेम नहीं है। छत्रपति के प्रति कोई आदर नहीं है। पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने जब छत्रपति का अपमान किया था, तब महाविकास आघाडी की तरफ से मोर्चा निकाले जाने के बावजूद केंद्र सरकार ने उन्हें राज्यपाल पद से नहीं हटाया। आज भी इन गद्दारों ने मालवण में मोर्चे की रफ्तार को रोकने का प्रयास किया। शिवद्रोह उनकी रगों में बसा हुआ है। उद्धव ठाकरे ने चेताते हुए कहा कि महाराष्ट्र कभी भी देशद्रोह बर्दाश्त नहीं करेगा।
कभी हवा से नहीं उड़ी थी कोश्यारी की टोपी
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सरकार में शामिल मंत्री कह रहे हैं कि हवा का वेग अधिक था, इसलिए प्रतिमा गिरी। इस पर उद्धव ठाकरे ने हमला करते हुए कहा कि उनकी यह दलील बहुत ही शर्मनाक है।
मालवण के स्मारक कार्य में करोड़ों का भ्रष्टाचार
उद्धव ठाकरे ने कहा कि आर्किटेक्ट कौन था, कंपनी कौन सी थी, इसमें ठाणे कनेक्शन वैâसे था? इस बारे में जो जानकारी सामने आई है, उन पर गौर करें तो यह साबित होता है कि इस स्मारक के काम में भी करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो लोग आघाडी आंदोलन को रोकने के लिए राजकोट गए थे, वे सभी शिवद्रोही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। कोलकाता मुद्दे पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि कानून सभी के लिए समान होने चाहिए। मोदी ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ कहा था, तो क्या महाराष्ट्र नेशन से बाहर है। देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि महाविकास आघाडी ने बदलापुर घटना पर उनसे इस्तीफा मांगा। लेकिन वे बंगाल के मुख्यमंत्री से इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं, क्योंकि बंगाल सरकार मामले को संभालने में सक्षम है और हम बंगाल में नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में रहते हैं। वहां भाजपा की ओर से पुलिस पर हमले किए जा रहे हैं। वैसा हमने महाराष्ट्र में नहीं किया।