सामना संवाददाता / सुल्तानपुर
इंदिरा-संजय के दौर से ही गांधी परिवार के दबदबे वाले तीनों जिलों को जोड़ने वाला रायबरेली-अमेठी-सुल्तानपुर हाइवे को ‘फोरलेन’ करने की मांग सोनिया गांधी के खास व अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से की है। ये मुद्दा उन्होंने लोकसभा में उठाया और कहा कि तीनों जिलों को जोड़ने वाला हाइवे फोरलेन हो जाने से क्षेत्रवासियों की राह सुगम होगी व रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
गांधी परिवार के करीबी किशोरीलाल शर्मा इस वक्त अमेठी के सांसद हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को गत लोस चुनाव में करारी शिकस्त देकर वे अमेठी में कांग्रेस की जोरदार वापसी करा चुके हैं। फिलवक्त, राष्ट्रीय राजमार्ग १२८ रायबरेली से वाया अमेठी टू लेन सुल्तानपुर तक है। बता दें कि पूर्व में शर्मा रायबरेली के ऊंचाहार से वाया अमेठी-सुल्तानपुर, जौनपुर के शाहगंज तक रेलवे ट्रैक परियोजना की भी मांग सदन में उठा चुके हैं। ये परियोजना संजय गांधी के जमाने से ही ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है।
संप्रति हाइवे को फोरलेन किए जाने की उम्मीद से जनता की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। इस हाइवे के कारण कानपुर और फतेहपुर जाने वालों को भी खासी सहूलियत होगी। घटेगी दूरी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।