मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिश्रीपति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सांसद कुशवाहा ने किया कम्युनिटी सेंटर का...

श्रीपति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सांसद कुशवाहा ने किया कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन

सामना संवाददाता  / जौनपुर

ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे स्कूल होने चाहिए ताकि ग्रामीण बच्चों को अत्याधुनिक शिक्षा प्राप्त हो सके। जनपद के मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत स्थित गनापुर अजोसी गांव में,श्रीपति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में कल्चरल एंड कम्युनिटी सेंटर तथा स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि गांव में इसी तरह के स्कूलों की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों को दी जा रही उत्कृष्ट और प्रभावी शिक्षा के लिए स्कूल के संस्थापक और मैनेजिंग ट्रस्टी राजेश यादव और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। स्कूल के चेयरमैन तथा पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.द्रिगेश यादव ने अपने स्वागत भाषण में स्कूल के बच्चों की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यहां के बच्चे आईआईटी और नीट परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए समर्पित भावना के साथ काम कर रहा है। स्कूल के संस्थापक तथा मैनेजिंग इंडस्ट्री राजेश यादव ने कहा कि कम्युनिटी सेंटर तथा स्मार्ट क्लास से विद्यार्थी बेहतर तथा प्रभावी तरीके से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर ट्रस्टी बृजेश यादव, ट्रस्टी शैलेश यादव, सुनील यादव, विमलेश यादव, गुलाब यादव, अखिलेश जायसवाल, संतोष यादव,राजमणि मौर्य, शीला दुबे, रितेश जायसवाल, शरद सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धनंजय सिंह किया तथा आभार स्कूल की प्रिंसिपल मंजू मौर्या ने किया।

अन्य समाचार