इस दुनिया में लोगों के पास हजारों गम हैं। अब सवाल है कि किस-किस की सुनें! तो चलिए मॉडल-अभिनेत्री गौहर खान के पति महोदय की ही सुन लेते हैं, जिन्हें शानदार घर, पंखा और एसी में भी नींद नहीं आती। ऐसे में अगर किसी बेघर को चैन की नींद सोते देखकर उनका दिल बेचैन हो उठा तो फिर इसे उनका गम ही कहा जाएगा न? हाल ही में फुटपाथ पर सोते एक बेघर शख्स की फोटो खींचकर गौहर के पति जायद दरबार ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कुछ इसी भाव का वैâप्शन लिख मारा था। जायद का अंदाज कुछ ऐसा था कि जिनकी पत्नियां नहीं होती, वे चैन से सोते हैं। पर जिस तरह उन्होंने बेघर का मजाक उड़ाया, वह लोगों को रास नहीं आया और लोगों ने सोशल मीडिया पर जायद की जबरदस्त ट्रोलिंग कर डाली। इसलिए कहते हैं कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले १० बार सोचो फिर बोलो!