मुख्यपृष्ठखेलमिस्टर आईपीएल की भविष्यवाणी

मिस्टर आईपीएल की भविष्यवाणी

पूर्व भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना ने २६ वर्षीय रिंकू सिंह की बड़ी प्रशंसा की है। २०२३ में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद रिंकू फिलहाल आईपीएल २०२४ में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। उनके अनुसार रिंकू प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनकी क्रिकेट यात्रा को करीब से देखने के बाद रैना ने भविष्यवाणी की है कि वह कठिन परिस्थितियों में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया के लिए मैच जिताएंगे। एक इंटरव्यू में रैना ने िंरकू की तारीफ करते हुए कहा कि िंरकू सिंह, ये लड़का तो मेरा पसंदीदा है। इसे मैंने बिल्कुल नजरों से देखा है और मुझे लगता है कि इसका जो ग्राफ आगे बढ़ा है, मतलब गॉड गिफ्टेड है ये। आने वाले समय में जब भारतीय टीम विश्व कप जीतेगी ना, इसके बल्ले से छक्का लगेगा आप देख लेना। क्योंकि ये वैसा प्लेयर है। जब फंसी होगी न टीम तब ये संकटमोचन बन कर बाहर आएगी। हमने २०११ में धोनी भाई का छक्का देखा, २००७ में युवी पा (युवराज सिंह) के छक्के देखे तो ये कुछ ऐसा करेगा आईसीसी टूर्नामेंट में।

अन्य समाचार