विकेटकीपर बड़ी बारीकी से गेंद पर नजरें रखते हैं। खासकर स्पिन गेंद पर उन्हें ज्यादा चौकन्ना रहना पड़ता है। बल्लेबाज से जरा सी भी चूक हुई और पलक झपकते वे स्टंप आउट। केएल राहुल भी विकेट के पीछे काफी सजग रहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बुमराह की पत्नी संजना उनके सामने पड़ गईं, मगर टिक नहीं पाईं। असल में संजना एंकर हैं और हाथों में माइक लिए सवाल पूछती रहती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद केएल राहुल से भी संजना ने पूछा कि भारत की स्पिन चौकड़ी के खिलाफ विकेटकीपिंग करने में कितना फन था। इस पर राहुल ने कहा, ‘यह फन नहीं है संजना, जब ये स्पिनर गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो मुझे २००-२५० बार उठक-बैठक करनी पड़ती है।’ अब संजना क्या कहतीं, चुप रहीं।