सामना संवाददाता / मुंबई
हर वर्ष की तरह इस बार भी जुहू चौपाटी के सुरम्य समुद्र तट पर स्थित बिड़ला गार्डन में ‘जुहू हमारा 2025’ फेस्टिवल का रंगारंग आयोजन जारी है। बृहस्पतिवार की शाम हुए बहुभाषी कवि सम्मेलन ने श्रोताओं को कविता, शायरी और लोकगीतों की संगीतमय दुनिया में डुबो दिया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें विभिन्न भाषाओं की रचनाओं ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि मुंबई की बहुरंगी संस्कृति का सजीव चित्र भी प्रस्तुत किया।
शायर-गीतकार देवमणि पांडेय ने अपनी रूमानी गजलों और चुटीली हास्य कविताओं से दर्शकों को खूब गुदगुदाया, वहीं शायरा और गायिका पूनम विश्वकर्मा ने दिलकश तरन्नुम में प्रस्तुत गजलों और अवधी लोकगीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन में शिवदत्त अक्स, अंजना भावसार, राजू कविरा और रचना शंकर ने भी अपनी विविधतापूर्ण रचनाओं के ज़रिए दर्शकों के दिल जीत लिए। कार्यक्रम का संयोजन और प्रभावशाली संचालन बहुभाषी शायर नवीन सी चतुर्वेदी ने किया, जिन्होंने श्रोताओं की मांग पर गुजराती, पंजाबी और ब्रजभाषा की कविताएं भी प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर विशेष रूप से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के पिता पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, ‘जुहू हमारा’ के अध्यक्ष हेन्सल डिसूजा, पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राजेश गुप्ता, पंकज रसानिया, नंदकिशोर चतुर्वेदी के साथ-साथ पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अमी घिया शाह भी उपस्थित रहीं, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमा प्रदान की।