सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के डिब्बावाले एसोसिएशन की मांग है कि म्हाडा लॉटरी में उन्हें १० प्रतिशत का आरक्षण दिया जाए,। वर्तमान में म्हाडा द्वारा निकाली जाने वाली लॉटरी में स्वतंत्रता सेनानियों, विधायकों और सांसदों के लिए आरक्षण है, परंतु डिब्बावालों जैसे महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं को अनदेखा किया गया है। मुंबई के डिब्बावाले एसोसिएशन ने राज्य सरकार से कानून में संशोधन करने की मांग की है। डिब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने बताया कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास पर हुई बैठक में मुंबई के डिब्बावालों को घर देने का फैसला लिया गया है। हालांकि, इस बैठक में प्रस्तावित १२,००० घरों के लिए दिवे-अंजुर, ठाणे में ४६ एकड़ भूमि का चयन किया गया है, जो मुख्य रूप से विरार, बोरीवली, अंधेरी और अन्य क्षेत्रों में रहने वाले डिब्बावालों के लिए असुविधाजनक है।