सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई मनपा ने कोरोना महामारी के दौरान रोगियों का इलाज करने के लिए कांदिवली में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल का एक वार्ड अपने कब्जे में ले लिया था। हालांकि, कोरोना के तीन साल बीत जाने के बाद भी मुंबई मनपा ने वार्ड को ईएसआईसी अस्पताल प्रशासन को नहीं सौंपा है। इससे इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को असुविधा हो रही है। मनपा की इस करामात से परेशान अस्पताल प्रशासन का लगातार फॉलोअप जारी रहा। आखिरकार, मनपा ने वार्ड को सात दिनों के भीतर अस्पताल को सौंपने का पैâसला लिया है।
मुंबई मनपा ने कोरोना निवारक उपायों के लिए २०२०-२१ के दौरान ईएसआईसी के कांदिवली अस्पताल में मौजूद ६३ बेड वाले वार्ड को अपने कब्जे में ले लिया था। इसमें उस दौरान बड़ी संख्या में कोविड मरीजों का इलाज किया गया। हालांकि, कोरोना के कंट्रोल में आने के बाद इस वार्ड को वापस पाने की आस ईएसआईसी अस्पताल प्रशासन को थी। हालांकि, मनपा ने वार्ड को अस्पताल प्रशासन को लौटाने की बजाय बंद किए गए कोरोना सेंटर से निकली सामाग्रियों को रख दिया। ऐसे में ईएसआईसी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इस वार्ड में भर्ती करने में अस्पताल प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। जगह की कमी के कारण प्रशासन को कई मरीजों को भर्ती करने से मना करना पड़ा। इससे मरीज अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। इस बीच वार्ड के लिए अस्पताल प्रशासन ने बार-बार मुंबई मनपा से संपर्क किया, लेकिन उन्हें ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था।
केंद्रीय मंत्री ने मरोड़े मनपा के कान
इसकी भनक लगते ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मनपा प्रशासन के कान मरो़ड़े हुए कहा कि कोरोना महामारी थम गई है और आप अपने अस्पताल के नियमित रोगी कक्ष का उपयोग कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री का निर्देश मिलने के बाद मुंबई मनपा के स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संजय कुहाडे ने ईएसआईसी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को एक पत्र भेजा कि रोगी कक्ष में रखी सामग्री को अगले सात दिनों में तुरंत हटा दिया जाएगा।
उपायुक्त संजय कु्हाडे ने कहा कि दो दिन में मुंबई मनपा कांदिवली ईएसआईसी अस्पताल में रखी सामग्रियों को जल्द ही हटा लिया जाएगा। वहीं ईएसआईसी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केतन छेड़ा ने कहा कि हमारा वार्ड वापस मिलने से मरीजों को हो रही दिक्कतों से निजात मिल सकेगी। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी।