मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबईकरों को पॉट होल से फिलहाल नहीं मिलने वाली है मुक्ति ...गड्ढे...

मुंबईकरों को पॉट होल से फिलहाल नहीं मिलने वाली है मुक्ति …गड्ढे भरने में जाएंगे दो साल!… ढाई साल में सिर्फ २६ फीसदी ही रोड बने

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में गद्दारी करके सत्ता हासिल करने के बाद ‘घाती’ सरकार ने तीन साल पहले गाजे-बाजे के साथ दो चरण में मुंबई की सभी सड़कों का कंक्रीटीकरण किए जाने की घोषणा की थी। करीब ढाई साल बीतने के बाद भी शहर में केवल २६ फीसदी ही काम पूरा हो सका है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि फंड की कमी है इसलिए जल्द काम पूरा करने के आसार नहीं हैं। उम्मीद है कि काम पूरा होने में कम से कम दो साल लग सकते हैं। इससे स्पष्ट है कि मुंबईकरों को फिलहाल पॉट होल से मुक्ति नहीं मिलनेवाली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले चरण में कुल ६९८ कामों में से केवल १८७ कामों को पूरा किया जा सका है। दूसरी तरफ दूसरे चरण में १,४२० सड़कों के कामों में से केवल ७२० कामों को दिसंबर २०२४ तक पूरा किया गया है। कामों की गति को देखते हुए यह तस्वीर दिखाई दे रही है कि गड्ढों को भरने में और दो साल लगेंगे। उल्लेखनीय है कि मुंबई मनपा के अधीन आनेवाली २,०२० किमी सड़कों की देखभाल और मरम्मत की जाती है। इन सड़कों पर बारिश में हजारों की संख्या में पॉट होल बन जाते हैं इसलिए मनपा की जमकर किरकिरी होती है।
पूरे मुंबई में ट्रैफिक जाम
‘घाती’ के आदेशानुसार, मनपा ने पूरे मुंबई में एक ही वक्त में सैकड़ों स्थल पर कामों को शुरू करा दिया। इससे अधिकांश स्थानों में सड़कों की खुदाई और बैरिकेड्स लगा दिए गए। इसके साथ ही ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया। इस कारण पूरी मुंबई में इस समय ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है। आलम यह है कि कुछ मिनटों की यात्रा के लिए घंटों रखड़ना पड़ रहा है।

जंक्शन सुधार के निर्देश
मुंबई ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए २०२४ में एक्सेस कंट्रोल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया था। इस परियोजना के तहत ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे तीन जंक्शन पर सुधार करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा ट्रैफिक विभाग ने पार्किंग ऐप विकसित किया है। इस पर लोगों को पहले से ही बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

अन्य समाचार