मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबईकरों सावधान!.. बांधों में बचा है ८ प्रतिशत से भी कम पानी...रिजर्व...

मुंबईकरों सावधान!.. बांधों में बचा है ८ प्रतिशत से भी कम पानी…रिजर्व स्टॉक से की जा रही है आपूर्ति 

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई को पानी की आपूर्ति करनेवाले सभी सात बांधों में जल का भंडारण तेजी से घट रहा है। बताया जा रहा है कि इन सभी बांधों में ८ प्रतिशत से भी कम बचा है। राज्य सरकार ने भातसा और अपर वैतरणा बांधों में रिजर्व स्टॉक की भी अनुमति दे दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भातसा बांध में केवल साढ़े तीन प्रतिशत पानी ही बचा है।
दो सालों में सबसे कम पानी 
मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले अपर सात बांधों  वैतरणा,  मोडक सागर, तानसा, मध्य वैतरणा, भातसा, विहार, और तुलसी में कुल १ लाख ९ हजार ८९० मिलियन लीटर यानि ७.५९ प्रतिशत ही बचा है। यह जल भंडारण पिछले तीन वर्षों में सबसे कम है। इन बांधों में पिछले वर्ष २०२३ में २ जून को जल भंडारण १२.२८ प्रतिशत था जबकि पिछले वर्ष २०२२ में १७.०३ प्रतिशत था।
बारिश का ही है भरोसा 
गौरतलब है कि मुंबई को प्रतिदिन ३,८०० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है। मुंबई मनपा की योजना के मुताबिक एक फीसदी पानी से मुंबईकरों की तीन दिन की मांग पूरी हो जाती है। इसका मतलब है कि प्रति माह लगभग १२ से १३ प्रतिशत पानी का उपयोग किया जाता है। हालांकि, गर्मी बढ़ने लगी है और गर्मी के कारण बड़ी मात्रा में पानी वाष्पित हो जाता है। इसके अलावा जून में बारिश भी अच्छी तरह से नहीं होती है। इसलिए इन बांधों से जुलाई माह तक पानी की आपूर्ति की जानी है, लेकिन यह कैसे होगा, यह विकट प्रश्न है?
जुलाई तक करना है आपूर्ति 
पानी के भंडारण में कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने मुंबई मनपा को रिजर्व स्टॉक का उपयोग करने की अनुमति भी दे दी है। इसके मुताबिक, भातसा बांध से १ लाख ३७ हजार मिलियन लीटर और अपर वैतरणा में ९१,१३० मिलियन लीटर रिजर्व पानी है, जिसकी आपूर्ति जुलाई के अंत तक की जानी है।
किस बांध में कितना प्रतिशत पानी?
अपर वैतरणा ०००
मोडक सागर १५.५७ प्रतिशत
तानसा २६.१२ प्रतिशत
मध्य वैतरणा १०.४३ प्रतिशत
भातसा ३.३३ प्रतिशत
विहार २०.१६ प्रतिशत
तुलसा २८.७ प्रतिशत

अन्य समाचार