मुख्यपृष्ठअपराधमुंबई का माफियानामा : दयाशंकर की भविष्यवाणी

मुंबई का माफियानामा : दयाशंकर की भविष्यवाणी

विवेक अग्रवाल

हिंदुस्थान की आर्थिक राजधानी, सपनों की नगरी और ग्लैमर की दुनिया यानी मुंबई। इन सबके इतर मुंबई का एक स्याह रूप और भी है, अपराध जगत का। इस जरायम दुनिया की दिलचस्प और रोंगटे खड़े कर देनेवाली जानकारियों को अपने अंदाज में पेश किया है जानेमाने क्राइम रिपोर्टर विवेक अग्रवाल ने। पढ़िए, मुंबई अंडरवर्ल्ड के किस्से हर रोज।

ऐसा होना तो संभव ही न था…
वह भी सरेराह मुंबई में ऐसा होना…
और वह भी दिनदहाड़े ऐसा होना…
एक कस्टम्स अधिकारी पर हमला, क्यों भला…
टाइगर मेमन ने कस्टम्स अधिकारी और हाकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी को उस दिन चाकू मार दिया।
हुआ कुछ यूं कि स्कूटर की डिक्की में सोना भरकर माहिम से जवेरी बाजार टाइगर डिलिवरी के लिए निकला था। दयाशंकर ने बीच रास्ते में उसे रोक माल की रंगेहाथों बरामदगी का इरादा बनाया था। उनका दस्ता जब टाइगर को घेर लेता है तो गुस्से में उसने चाकू निकाला और मीर को बुरी तरह घायल कर दिया।
यह बात और है कि उसका सोना फिर भी पकड़ा गया।
दयाशंकर ने इस बारे में पुलिस को बताया कि टाइगर ने उनके अफसर को घायल किया है। पुलिस वालों ने यह सुन कर बड़ा बुरा सा मुंह बनाया। कारण था कि कस्टम्स अधिकारी शहर में सोना पकड़ते, उसके पंचनामे से लेकर तमाम मेहनत वे करते, मामला वे चलाते, तमाम परेशानी वे झेलते, लेकिन इनाम की बारी आती, तो सिर्फ कस्टम्स दस्ते को मिलता।
पुलिस ने जब टाइगर के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की तो दयाशंकर ने मामला तत्कालीन संयुक्त पुलिस आयुक्त अरविंद ईनामदार तक पहुंचाया। उन्हें कहा कि ये लोग महज तस्कर नहीं हैं, बहुत खतरनाक अपराधी हैं। ये संगठित गिरोह चलाते हैं। जब कभी मुंबई में कोई बड़ी आपराधिक घटना होगी, ध्यान रखना कि यही गिरोह करेगा।
दयाशंकर की वह भविष्यवाणी सच हुई।
१२ मार्च १९९३ में पूरी दुनिया को हिलाकर रख देने वाले धारावाहिक बम धमाके करवाने वाला दिमाग टाइगर मेमन का ही था।
और ये मसल तो टाइगर पर सटीक बैठती है:
– पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं।
(बीपी की जुबानी)

(लेखक ३ दशकों से अधिक अपराध, रक्षा, कानून व खोजी पत्रकारिता में हैं, और अभी फिल्म्स, टीवी शो, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज के लिए रचनात्मक लेखन कर रहे हैं। इन्हें महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी के जैनेंद्र कुमार पुरस्कार’ से भी नवाजा गया है।)

अन्य समाचार

स्याही