मुख्यपृष्ठनए समाचारनहीं बंद होगी मुंब्रा-मीरा रोड की एसी बस सेवा...परिवहन समिति सदस्य का...

नहीं बंद होगी मुंब्रा-मीरा रोड की एसी बस सेवा…परिवहन समिति सदस्य का दावा

  सामना संवाददाता / मुंब्रा

मुंब्रा से मीरा रोड चलने वाली एसी बस क्र 75 अब नहीं होगी बंद। इस तरह का दावा ठाणे महानगरपालिका की परिवहन समिति सदस्य शमीम खान ने परिवहन वस्थापक से मुलाकात कर उन्हें विज्ञापन देने के बाद पत्रकार परिषद में किया।
मुंब्रा से भिवंडी, मीरा रोड और अन्य शहरों लिए ठामपा की एसी और नॉनएसी बसें चलती हैं। इनमें अचानक से मीरा रोड के लिए चलने वाली एसी बसें बंद करने की खबर पर राकांपा (शरदचंद्र पवार) के मुंब्रा कलवा के अध्यक्ष व परिवहन समिति के सदस्य शमीम खान बताया कि मीरा रोड प्रवासी संगठन का शिष्टमंडल हमारे पास आया था, जिसने बताया कि मुंब्रा से मीरा रोड के लिए चलने वाली एसी बसों के बंद करने से इस रूट के यात्रियों को बहुत परेशानी होगी। जिसके बाद हमने परिवहन वस्थापक से मुलाक़ात कर के यह ज्ञापन दिया और मांग की कि मीरा रोड का जो रनिंग है वह तकरीबन बस के जरिए से दो घंटा का है। इस बस द्वारा कई छात्र मुंब्रा आते हैं। बहुत से मीरा रोड जाते हैं तो कुछ तो काम-काज के लिए यात्रा करते हैं। यानी मुंब्रा और मीरा रोड का एक भाई-बहन जैसा रिश्ता है। इस बस में हमने देखा कि कई वरिष्ठ नागरिक व महिलाएं भी यात्रा करती हैं, ऐसे में एसी बसें बंद करने से उन्हें परशानी होगी। शमीम खान ने बताया कि नॉनएसी का टिकट ₹28 में है और एसी वाली का ₹35 है तो ₹8 के लिए यात्रियों को परेशानी में डालने का क्या मतलब है, फिर ऐसी बस होने पर यात्री भी तो बढ़ेंगे। इसके लिए मैंने आज व्यवस्थापक से बात की। जिस पर उन्होंने हमारी बातें सुनते और समझते हुए बस को बंद करने की बात खारिज कर दी और मुझे आश्वासन दिया और कहा कि एसी बस चलेगी इस रूट पर, सिर्फ तीन नॉन एसी चलेगी और आगे 1 जून से मीरा रोड के लिए सभी एसी बसें चलाई जाएंगी। शमीम खान ने बताया कि भारत गियर्स से ठाणे के माजिवाड़ा तक चलने वाली बस क्रमांक 142 को, जो सुबह 9 से दोपहर 2 चलती है, इसको दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक चेंदणी कोलीवाड़ा से मुंब्रा के ठामपा के हकीम अजमल खान अस्पताल कौसा तक चलाने की मांग की है, ताकि अस्पताल जाने वालों को आसानी हो। साथ ही बताया कि मुंब्रा निवासी और ठामपा के परिवहन में सईद गुलबर की कार्यरत रहते हुए मृत्यु हो गई थी। उनकी जगह उनके बेटे शहीद गुलबार को नौकरी देने की हमने मांग की थी, जो पूरी हुई। इस पर हमने परिवहन समिति का धन्यवाद किया। इसके अलावा उन्होंने बसें टाइम पर न पहुंचाने वाले और बस स्टैंड पर ठीक से बसें न रोकने वाले ड्राइवरों के विरुद्ध भी शिकायत की और कहा कि हम खुद बस में बैठकर स्टिंग ऑपरेटिव करेंगे।

अन्य समाचार