‘लापता लेडिज’ ने देखते ही देखते नितांशी गोयल को स्टार बना दिया है। हालांकि, नितांशी अभी बच्ची ही हैं और उन्हें १२वीं का एग्जाम भी देना है। नितांशी पढ़ाई में बिजी हैं और उसके फैंस मेल पर मेल भेज रहे हैं जिसमें कुछ लव लेटर भी हैं। अब नितांशी के पास तो मेल पढ़ने का वक्त है नहीं तो उनकी मम्मी को ही मेल बांचना पड़ रहा है। अब असमें कई लव लेटर भी होते हैं। मम्मी जब उसे नितांशी को बताती हैं तो नितांशी खूब हंसती हैं। इस फिल्म के लिए नितांशी की पढ़ाई भी प्रभावित हुई पर अब उसके फैंस यही चाहते हैं कि वे पढ़ाई पूरी करके और अच्छी से अच्छी भूमिका करें ताकि रियल लाइफ में नितांशी लापता न हो जाए।