सामना संवाददाता / मुंबई
संतोष देशमुख हत्याकांड को लेकर जहां मस्साजोग के ग्रामीणों ने आक्रामक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, वहीं राकांपा (शरदचंद्र पवार) के विधायक संदीप क्षीरसागर ने सनसनीखेज दावा किया है। अपने दावे में क्षीरसागर ने कहा है कि धनंजय मुंडे और वाल्मीक कराड के बीच ‘सह्याद्रि’ गेस्ट हाउस में डील हुई थी। इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह आरोप लगाया है कि उनके पास पैसे गिनते समय की तस्वीर भी मौजूद है। ऐसे में मुंडे की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
इस पृष्ठभूमि में बीड में राकांपा विधायक संदीप क्षीरसागर ने सनसनीखेज दावा किया है। संदीप क्षीरसागर ने कहा कि धनंजय मुंडे और वाल्मीक कराड डील करने के लिए सह्याद्रि गेस्ट हाउस गए थे। यहां नोट गिनते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। मैं पहले दिन से ही दावा कर रहा हूं कि इस मामले का असली मास्टरमाइंड वाल्मीक कराड है। उन्होंने कहा कि इस मामले के सभी आरोपियों की सीडीआर जांचने के बाद यह बात स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन अभी तक वाल्मीक कराड के खिलाफ धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया।
जांच में बाधक बन रहा मंत्री पद
क्षीरसागर ने कहा कि धनंजय मुंडे का मंत्री पद जांच में बाधा बन रहा है इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सह्याद्रि गेस्ट हाउस में नोट गिनते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। वाल्मीक कराड और धनंजय मुंडे सह्याद्रि जैसी जगहों पर बैठकर व्यापार करते हैं। इससे आपको इस मामले की गंभीरता को समझने में मदद मिलेगी। स्थानीय लोग और हम जनप्रतिनिधि तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक वाल्मीकि कराड को फांसी नहीं हो जाती।
क्षीरसागर ने कहा कि वाल्मीक कराड दूसरों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराने में माहिर है। इस मामले में उसे गिरफ्तार करने में समय लगा। इस बीच उसने खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद से संतोष देशमुख हत्या मामले की जांच ठप पड़ गई है। उन्होंने कहा कि विष्णु चाटे ने संतोष देशमुख की हत्या की। चाटे वाल्मीक कराड से जुड़ा हुआ है।