– मुंडे ने किया बीमारी का बहाना
सामना संवाददाता / मुंबई
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार कल बीड दौरे पर थे। इस दौरे के दौरान अजीत पवार के करीबी माने जाने वाले धनंजय मुंडे ने कन्नी काट ली है यानी वे दादा के दौरे में शामिल नहीं होंगे। इसकी जानकारी खुद धनंजय मुंडे ने दी है। मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से धनंजय मुंडे राजनीतिक रूप से सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। कहा जा रहा था कि वे कल अजीत पवार के दौरे में शामिल होकर फिर से सक्रिय होंगे। लेकिन मुंडे ने खुद साफ किया है कि मुंडे इस दौरे पर मौजूद नहीं रहेंगे।
यह लगभग साफ हो गया है कि बीड के केज तालुका के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी धनंजय मुंडे का करीबी रिश्तेदार है। इसके अलावा धनंजय मुंडे पर कुछ अन्य आरोप भी लगाए गए। इस बीच विपक्ष और राज्य की जनता की ओर से धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज हो गई। मुंडे ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
धनंजय मुंडे ने आखिर क्या कहा?
धनंजय मुंडे ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि मेरी हालत अभी भी ठीक नहीं होने के कारण मुझे कल इलाज के लिए मुंबई आना पड़ा। इसलिए मैं बीड में कल के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाऊंगा। मैंने इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को सूचित कर दिया है और अनुरोध करता हूं कि इस संबंध में कोई भ्रम पैदा नहीं होना चाहिए।
दो दिन पहले परली में किया उद्घाटन
दो दिन पहले धनंजय मुंडे गुढी पाडवा के मौके पर परली में कई दुकानों और एक अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे। तो वहीं दादा गुट के प्रवक्ता सूरज चव्हाण ने कहा था कि वह अजीत पवार के दौरे के दौरान मौजूद रहेंगे और बीड में उनके तय कार्यक्रमों में अजीत पवार के साथ दिखेंगे। लेकिन अब धनंजय मुंडे अजीत पवार के साथ नजर नहीं आएंगे। यानी उन्होंने दादा से कन्नी काट ली है।