मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंडे होंगे आउट, भुजबल इन? ...कांग्रेस का दावा

मुंडे होंगे आउट, भुजबल इन? …कांग्रेस का दावा

सामना संवाददाता / मुंबई
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार बीड मामले में धनंजय मुंडे पर बात नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मुंडे की चुप्पी के कारण उनका विकेट गिर सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है। इस तरह का दावा करते हुए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि क्या अजीत पवार के दिमाग में यह चल रहा है कि मुंडे को आउट करके उनकी जगह भुजबल को इन किया जाए। इस तरह का सवाल पिछले चार से पांच दिनों से मेरे मन में उठ रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में धनंजय मुंडे पर कई गंभीर आरोप हैं। इसलिए यह मांग भी तेज हो रही है कि उन्हें वैâबिनेट से इस्तीफा दे देना चाहिए। इन सबके बीच वडेट्टीवार ने संभावना जताई है कि मुंडे से इस्तीफा मांगने के बाद वैâबिनेट में छगन भुजबल को स्थान मिल सकता है। वडेट्टीवार ने दावा करते हुए कहा कि छगन भुजबल को इसमें वेट एंड वॉच की भूमिका रखनी पड़ सकती है।
वडेट्टीवार ने यह भी दावा किया है कि देवेंद्र फडणवीस के पास एक और विकल्प है। भुजबल और फडणवीस के बीच मुलाकात में जरूर कुछ बात हुई होगी। वडेट्टीवार ने यह भी संभावना जताई है कि भाजपा उन्हें देश का ओबीसी नेता बना सकती है। वडेट्टीवार ने कहा कि २६ जनवरी तक पालक मंत्री का पद का बंटवारा किया जाएगा, लेकिन इतनी देर क्यों? उन्होंने यह भी मांग की है कि कई जिलों में कई प्रश्न लंबित हैं। इसलिए पालक मंत्री पद का बंटवारा जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। प्रचंड बहुमत के साथ भी मंत्रिमंडल काम नहीं करता।

अन्य समाचार