-४ करोड़ की जमीन २१ लाख में करा ली नौकर के नाम
सामना संवाददाता / मुंबई
सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में सहयोगी वाल्मीक कराड के फंसने से परेशानी झेल रहे मंत्री धनंजय मुंडे की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। आरोप है कि धनंजय मुंडे ने अपने मामा प्रमोद महाजन के छोटे भाई प्रवीण महाजन की जमीन हड़प ली है। लगभग ४ करोड़ रुपए की जमीन धनंजय मुंडे ने अपने नौकर के नाम जबरन करवा लिया है। प्रवीण महाजन की पत्नी सारंगी महाजन ने कहा कि धनंजय मुंडे ने धमकी देकर उनकी जमीन हड़प ली। सारंगी महाजन ने यह भी कहा कि वाल्मीक कराड और उनके साथियों ने इस साजिश को अंजाम दिया।
खास बात यह है कि सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से लगभग एक महीने पहले ही सारंगी महाजन ने यह आरोप लगाए थे, लेकिन तब महायुति सरकार ने मामले को दबा दिया। अब वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने वाली हैं।
सारंगी महाजन ने बताया कि धनंजय मुंडे के लोगों ने हमें परली बुलाकर धमकी दी। कहा गया कि खाली कागजों पर साइन करो, नहीं तो परली से बाहर नहीं जाने देंगे। धमकी देकर हमारी लगभग चार करोड़ रुपए की जमीन मात्र २१ लाख में हड़प ली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि धनंजय मुंडे के नौकर गोविंद मुंडे ने धमकी देकर जमीन की रजिस्ट्री करवाई। प्रवीण महाजन को गुजरे १० साल हो चुके हैं, लेकिन हमारी जमीन इन लोगों ने हड़प ली है।
वाल्मीक कराड के लोगों पर आरोप
सारंगी महाजन ने यह भी आरोप लगाया कि धमकी देने वाले लोग वाल्मीक कराड के थे। उन्होंने कहा कि मेरी वाल्मीक कराड से कभी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन धमकाने वाले उनके लोग थे। सारंगी महाजन ने कहा कि यह मामला न केवल जमीन हड़पने का है, बल्कि इसमें राजनीतिक दबाव और साजिश की पूरी कहानी छुपी हुई है।
धनंजय मुंडे के घर के नौकर के नाम जमीन
सारंगी महाजन ने बताया कि यह जमीन धनंजय मुंडे के नौकर गोविंद मुंडे, उसकी बहू और दशरथ साठे के नाम पर कर दी गई। तीन दिन में सातबारा (भूमि दस्तावेज) भी बदलवा दिया गया। धनंजय मुंडे से जब शिकायत की तो उन्होंने टालमटोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने बाद में कहा कि मामी तुम्हारा फॉलोअप कमजोर था।