सामना संवाददाता / मुंबई
मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद बीड में बालू और राख माफियाओं की दहशत की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी संदर्भ में भाजपा के चंद्रपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने डीपीडीसी की बैठक में कहा है कि `चंद्रपुर को बीड नहीं बनने देना है।’ इस तरह का दावा कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने किया है।
वडेट्टीवार ने कहा कि बीड की भयावह स्थिति से भाजपा के नेता भी वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि मुनगंटीवार द्वारा डीपीडीसी की बैठक में दिया गया बयान इस बात को दर्शाता है। इस बीच मुनगंटीवार ने स्पष्ट किया कि जिस तरह बीड में एक सरपंच के साथ अमानवीय और नृशंस घटना घटी, वैसा चंद्रपुर में नहीं होना चाहिए। उनके कहने का यही मतलब था। उन्होंने कहा कि चंद्रपुर एक औद्योगिक जिला है, लेकिन धीरे-धीरे यहां कोयला माफिया एवं बालू माफिया का उपद्रव बढ़ रहा है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक की मांग पर बैठक में चर्चा हुई। इसे लेकर उन्होंने सतर्क रहने के लिए कहा है। मुनगंटीवार ने बैठक में कहा है कि चंद्रपुर में धीरे-धीरे कोयला, बालू, शराब और ड्रग्स माफिया बढ़े हैं। अभी तक यहां अमानवीय घटनाएं नहीं हुई हैं, लेकिन यदि इन्हें रोका नहीं गया और पुलिस व्यवस्था को सही तरीके से नहीं संभाला गया।