मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा प्रशासन सुस्त, एमएमआरडीए लापरवाह, मुंबई की सड़कें हुईं बेहाल! परियोजना ठेकेदारों...

मनपा प्रशासन सुस्त, एमएमआरडीए लापरवाह, मुंबई की सड़कें हुईं बेहाल! परियोजना ठेकेदारों को सड़क सुधार की सुध नहीं

संदीप पांडेय / ठाणे
मुंबई की कई सड़कें राहगीरों के लिए खतरनाक बनी हुई हैं। सड़कों पर कहीं बड़े-बड़े गड्ढे हैं तो कहीं सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं हैं। यदि कहीं ब्रेकर हैं भी तो उन पर सफेद पेंट नहीं किया गया है। इस सबके चलते मुंबई में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसे मनपा प्रशासन की सुस्त चाल और एमएमआरडीए की लापरवाही ही कहा जाएगा, जिससे सड़क सुधार परियोजना ठेकेदारों को सुधार की सुध नहीं रहती है।
इस वक्त एमएमआरडीए सड़क निर्माण कार्य तेजी से कर रही है, लेकिन जल्दी के चलते सड़कों के काम की समीक्षा सही से करना भूल रही है। साथ ही इस बारे में मनपा को भी कोई खयाल नहीं है। ठाणे शहर में तीन हाथ नाका से नितिन सिग्नल तक मुख्य सड़क समतल नहीं हैं, जिसके चलते बाइक सवार और ऑटो रिक्शा चालकों के जीवन पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
पांच परतों वाली सड़क बनी मुसीबत
तीन हाथ नाका से नितिन सिग्नल तक मुख्य सड़क एक या दो लेयर में नहीं, बल्कि पांच परतों में बनी है। एमएमआरडीए ने इस मल्टी लेयर सड़क का निर्माण किया है। इस सड़क पर यातायात तेज गति से होता है। इस सड़क पर बड़ी गाड़ियों से लेकर छोटी गाड़ियों तक का आना-जाना होता है। सड़क के कई परत में होने के कारण आए दिन बाइक सवार अपने बाइक को लेकर लड़खड़ा जाते हैं। ऐसे सड़क पर मनपा की अनदेखी के चलते अक्सर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इस सड़क पर चलते समय लोगों के मन में भय व्याप्त रहता है।
मनपा और एमएमआरडीए की मिलीभगत
जब इस सड़क के बारे में एक स्थानीय निवासी से बातचीत की गई तो उसने इस सड़क की तुलना सोनपापड़ी से करते हुए कहा कि इस सड़क पर चलना काफी खतरनाक है। यहां आए दिन सड़क के कई परतें होने के कारण बाइक सवार और रिक्शा चालकों को बड़ी मुश्किल होती है। इसमें सरकार से लेकर मनपा और एमएमआरडीए तक सभी की मिलीभगत है।
हो चुकी है मौत
कुछ दिन पहले घोड़बंदर रोड पर स्थित आर. मॉल के पास एक्सीडेंट हो गया था। इस दुर्घटना में एक महिला बाइक से अपना संतुलन खोकर नीचे गिर गई। इसके बाद उस महिला के पीछे से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की जोरदार टक्कर की वजह से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

अन्य समाचार