मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा बजट २०२५-२६ ... मुंबईकरों के हेल्थ से मनपा की बेईमानी! ... स्वास्थ्य...

मनपा बजट २०२५-२६ … मुंबईकरों के हेल्थ से मनपा की बेईमानी! … स्वास्थ्य का बजट बढ़ाने की बजाय कर दी गई दो फीसदी की कटौती

– अब कुल ७३८०.४४ करोड़ में ही इलाज करेगा मनपा का स्वास्थ्य विभाग
धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
मनपा ने वित्त वर्ष २०२५-२६ के कुल बजट का १० फीसदी यानी ७३८०.४४ करोड़ रुपए का स्वास्थ्य के लिए प्रावधान किया है। हालांकि, मुंबईकरों के सुदृढ़ स्वास्थ्य को लेकर ढिंढोरा पीटने वाली मनपा पिछले साल की तुलना में हेल्थ के बजट में दो फीसदी की कटौती कर मुंबईकरों के साथ बेईमानी की है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मनपा कोरोना महामारी में पैदा हुई स्थिति को भूल गई है। इस बजट में गैर संचारी रोगों के साथ ही जीरो प्रिस्क्रिप्शन पॉलिसी, स्वास्थ्य सेवाओं में पीपीपी नीति, हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार व सुधार आदि पर ज्यादा फोकस किया गया है।
मनपा बजट में इस साल अपने अस्पतालों में बेडों को बढ़ाने और स्वास्थ्य से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को सुधारने पर जोर दिया है। मनपा आयुक्त व प्रशासक भूषण गगरानी ने कहा कि मौजूदा समय में मनपा अस्पतालों में कुल १५,३०२, जबकि निजी अस्पतालों में ३१,०७६ बेड हैं। हालांकि, मनपा अस्पतालों में ९६० स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी के साथ ही १५३ आईसीयू बेड समेत कुल ३,५१५ बेड़ बढ़ जाएंगे। इस तरह मुंबई में कुल बेडों की संख्या ४९,८९३ पर पहुंच जाएगी, जो मुंबई की दो करोड़ आबादी के मापदंडों पर पर्याप्त होगी। गगरानी ने कहा कि आईसीयू और एनआईसीयू विभाग के प्रशिक्षित और कुशल मानव संसाधन वाली संस्थाओं द्वारा उपनगरीय अस्पतालों में स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का विस्तार करने पर जोर दिया जाएगा। उपनगरीय अस्पतालों के विकास और पुनर्विकास कर उसमें ऑकोंलाजी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोइंटरोलॉजी, नेप्रâोलॉजी आदि सुविधाएं तैयार की जाएंगी।
स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार व सुधार पर जोर
आयुक्त गगरानी ने कहा कि नायर अस्पताल में वैंâसर व आपातकालीन विभाग की इमारत का निर्माण जोरों में चल रहा है। नायर में डायलिसिस के विस्तार के साथ ही आईवीएफ की भी सुविधा शुरू की गई है। कूपर अस्पताल में लीनियर एक्सीलेटर समेत जरूरी सभी सुविधाओं से युक्त १५० बेड का वैंâसर यूनिट शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही बांद्रा में धर्मशाला का काम भी चल रहा है। सायन अस्पताल में पहले चरण के तहत नर्सिंग कॉलेज और निवासी छात्रों के लिए छात्रावास का काम जल्द पूरा हो जाएगा। दूसरे चरण के तहत मुख्य इमारतों समेत रेडिएशन उपचार सुविधा वाले स्वतंत्र ऑकोंलॉजी इमारत का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

 

 

अन्य समाचार