मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिनगरपालिका सीएमओ की पुस्तकें दान करने की अपील

नगरपालिका सीएमओ की पुस्तकें दान करने की अपील

सामना संवाददाता / विदिशा

शहरी क्षेत्र में संचालित रैन बसेरा में आने वाले नागरिकों को हिन्दी साहित्य व प्रेरणादायी पुस्तकें पढ़ने हेतु सुगमता से प्राप्त हो सके, इसके लिए विदिशा मुख्य नगरपालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह ठाकुर ने शहर के गणमान्य दान दाताओं से अपील की है कि पुस्तकों का दान रैन बसेरा में कर साहित्य को बढ़ावा देने में सहयोग करें। विदिशा नगरीय क्षेत्र अंतर्गत बस स्टेण्ड के समीप एक रैन बसेरा नगरपालिका द्वारा संचालित किया जा रहा है। रैन बसेरा के मैनेजर गोपाल झा के मोबाइल 7491936373 पर पुस्तकों के दान हेतु संपर्क किया जा सकता है। गौरतलब हो कि रैन बसेरा में रात्रि विश्राम करने के लिए एवं बेघर लोगों को आश्रय प्राप्त होता है। इस आश्रय स्थल में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। शासन के निर्देशानुसार शहर के ऐसे दानदाता जो बेसहारा लोगों की मदद करना चाहते हैं, वे इस रैन बसेरा को पुस्तकें एवं साहित्य का दान कर सकते हैं।

अन्य समाचार