मुख्यपृष्ठनए समाचार१७ जून को मनपा आयुक्त व पुलिस उपायुक्त हों हाजिर! ...मानवाधिकार आयोग...

१७ जून को मनपा आयुक्त व पुलिस उपायुक्त हों हाजिर! …मानवाधिकार आयोग ने किया तलब


– आवारा कुत्तों के काटने व गार्ड को पीटने का मामला

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य मानवाधिकार आयोग ने एक पशुप्रेमी द्वारा सुरक्षा गार्ड पर हमला करने की घटना पर मनपा आयुक्त और जोन १० के पुलिस उपायुक्त को तलब किया है। अंधेरी पूर्व में एक हाउसिंग सोसायटी में कई आवारा कुत्तों से खुद को बचाने की गार्ड कोशिश कर रहा था, जो उस पर हमला कर रहे थे। घटना के बाद ८ मार्च को मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के अनुसार, वास्तु कॉम्प्लेक्स में वास्तु शिल्प सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड ५५ वर्षीय रामचंद्र शिंदे रात की शिफ्ट में थे। ५ मार्च को रात करीब ११.३० बजे एक निवासी अपने पालतू कुत्ते के साथ नीचे आया और पानी की टंकी के पास अपने कुत्ते और अन्य आवारा कुत्तों के लिए खाना छोड़ गया। शिंदे ने कहा कि मैं इमारत परिसर में गश्त कर रहा था और वहां खाना खा रहे सभी कुत्तों ने अचानक मुझ पर हमला कर दिया। मैंने खुद को बचाने के लिए डंडे का इस्तेमाल किया। इस बीच, तथाकथित पशुप्रेमी व आरोपी मेरी ओर दौड़ा और मुझे थप्पड़ मारा। उस समय कुत्तों ने मुझ पर फिर से हमला किया और दो कुत्तों ने मेरे बाएं पैर पर काट लिया। जब हमने मदद के लिए चिल्लाया तो एक अन्य सुरक्षा गार्ड और इमारत में रहने वाली एक लड़की मुझे बचाने के लिए आगे आई। इसके बाद मैंने जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर अस्पताल में इलाज कराया। आयोग के अनुसार, यह घटना एक दोहरी समस्या को दर्शाती है। आवारा कुत्तों द्वारा मनुष्यों पर हमला करने की समस्या और एक तथाकथित पशुप्रेमी द्वारा इस तरह के हमले के शिकार की पिटाई है।

अन्य समाचार