मुख्यपृष्ठनए समाचारविरोध के आगे झुकी मनपा! ... बैरंग लौटा मनपा का तोड़क दस्ता

विरोध के आगे झुकी मनपा! … बैरंग लौटा मनपा का तोड़क दस्ता

– अवैध निर्माण गिराने गई थी टीम
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के करी रोड स्थित वन अविघ्न पार्क हाउसिंग सोसायटी में अनधिकृत बदलावों को ध्वस्त करने गई मनपा के तोड़क दस्ते को इमारत में रहनेवाले नागरिकों के विरोध की वजह से बैरंग वापस लौटना पड़ा। मनपा यह कार्रवाई मुंबई हाई कोर्ट के उस आदेश के बाद करने पहुंची थी, जिसमें फ्लैट मालिकों को जारी किए गए नोटिस और स्पीकिंग ऑर्डर को रद्द करने की मांग वाली रिट याचिका को खारिज कर दिया गया था। बता दें कि एक महीने पहले भी पवई में एक झोपड़पट्टी को तोड़ने पहुंची मनपा टीम को विरोध के कारण पीछे हटना पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि करी रोड स्थित वन अविघ्न पार्क हाउसिंग सोसायटी में फ्लैट मालिकों को पिछले साल से ही मनपा से कथित तौर पर अनधिकृत काम को हटाने के लिए नोटिस मिल रही थी। इसमें बताया गया था कि इमारत के कॉमन पैसेज में एफआरडी दरवाजे को शिफ्ट करना, फ्लैट एरिया में कॉमन पैसेज को घेरना और खाली जगह में स्लैब का निर्माण शामिल है। हालांकि, निवासियों ने दावा किया कि उन्होंने कोई अनधिकृत काम नहीं किया है। उनका कहना है कि जब बिल्डर ने हमें फ्लैट दिया था, तभी से यह उसी स्थिति में है। इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है।

अन्य समाचार

जीवन जंग