सामना संवाददाता / कल्याण
मानसून के समय जर्जर इमारतों व घरों के गिरने व उससे जनहानि की संभावना बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मनपा के सभी दस प्रभागों द्वारा धोखादायक व अति धोखादायक निर्माणों को चिन्हित कर उनमें से लोगों को हटाने का प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में मनपा के 5 ड प्रभाग क्षेत्र के सहायक आयुक्त उमेश यमगर के द्वारा सात धोखादायक व नौ अति धोखादायक निर्माणों को चिन्हित कर उनकी जानकारी सार्वजनिक की गई है। धोखादायक निर्माणों में प्रभु निवास काटेमनिवली, विजय दुर्ग सोसाइटी तिसगांव पाड़ा, योगिता अपार्टमेंट जाई बाई स्कूल के पीछे, दलवी बिल्डिंग पूना लिंक रोड, रवि निवास जाईबाई रोड, आकांक्षा अपार्टमेंट चिंचपाड़ा रोड, विजय भोईर मंदा निवास पूना लिंक रोड इन सभी में कुल 47 लोग रहते थे।
वहीं अतिधोखादायक में सुधाकर मोहन सरोदे व अन्य काटेमनिवली, अरिहंत सोसाइटी चिंचपाड़ा, हीराधाम सोसायटी शंकर पावशे रोड़, कुलस्वामिनी सोसाइटी म्हात्रे चौक, ओम साईं अपार्टमेंट शंकर पावशे रोड, राधाकृष्ण सोसाइटी चिंचपाड़ा रोड, न्यू लक्ष्मी विहार चिंचपाड़ा रोड, प्रणवम सोसाइरी चिंचपाड़ा रोड, साईं दुर्गा सोसाइटी चिंचपाड़ा रोड का समावेश है। अतिधोखादायक इमारतों में ज्यादातर दुकानों के गाले हैं।