मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा की डेडलाइन डेड! ...जनवरी बीती, फरवरी हो रही खत्म ...मुंबईकरों को...

मनपा की डेडलाइन डेड! …जनवरी बीती, फरवरी हो रही खत्म …मुंबईकरों को मालाबार वॉकवे खुलने का है इंतजार

ब्रिजेश पाठक / मुंबई
मनपा एक बार फिर अपनी डेडलाइन से चूक गई है। हालांकि, डेडलाइन पर काम नही कर पाना यह मनपा के लिए नया नहीं है। ताजा मामला मालाबार हिल वॉकवे का है, जो मनपा के मुताबिक, जनवरी तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन फरवरी तक भी यह वॉकवे शुरू नही हुआ है। अब माना जा रहा है कि मनपा की डेडलाइन डेड हो गई है।
दरअसल, यह वॉकवे मालाबार के जंगल से लेकर दक्षिण मुंबई में कमला नेहरू पार्क के पास की चट्टानों तक पैâला हुआ है। मनपा ने दावा किया है कि पर्यावरण के अनुकूल सामग्रियों का उपयोग करके इस वॉकवे को बनाया गया है। वॉकवे का डिजाइन सिंगापुर के फॉरेस्ट वॉक से प्रेरित है। ४७० मीटर लंबाई और २.४ मीटर चौड़ाई में पैâली इस ऊंची संरचना में लकड़ी का डेक और रेलिंग है, जिसमें लाइट लगाने की योजना बनाई गई है। इसमें एक ग्लास-बॉटम व्यूइंग डेक, पक्षी-देखने का क्षेत्र भी शामिल होगा और यह वॉकवे गिरगांव चौपाटी का एक सुंदर दृश्य प्रस्तुत करेगा। मनपा के अनुसार, २५ करोड़ रुपए की इस परियोजना के लिए २०२१ में निविदा जारी की गई थी, जिसके बाद यह काम शुरू किया गया था। मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि वॉकवे पर एक साथ ४०० व्यक्ति जा सकते हैं, इससे अधिक भीड़ होने पर वॉकवे टूट सकता है, जिससे खतरा पैदा हो सकता है।

देनी होगी एंट्री फीस
मनपा के मुताबिक, यह वॉकवे मुफ्त नहीं होगा। इस वॉकवे पर वॉक करने के लिए मुंबईकरों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। कयास लगाया जा रहा है कि १० रुपए से लेकर २५ रुपए तक इसकी एंट्री फीस हो सकती है, फिलहाल फीस तय नहीं की गई है।
मार्च तक खुल सकता है वॉकवे
मनपा के मुताबिक, यह वॉकवे मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह तक खुल सकता है। एंट्री फीस तय किए जाने के बाद व अन्य तकनीकी जांच के बाद यह वॉकवे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एंट्री गेट पर स्वैâनर लगाया जाएगा, जिससे ४०० लोग ही एक साथ जा सकें, उससे अधिक भीड़ न बढ़ने दी जाए।

अन्य समाचार