मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा की लापरवाही ... दुर्घटनाओं को दे रही दावत! ...मध्य राजमार्ग में...

मनपा की लापरवाही … दुर्घटनाओं को दे रही दावत! …मध्य राजमार्ग में दिखीं भरी बोरियां

मुंबईकरों का सवाल,
कब होगी ईस्टर्न एक्सप्रेस
हाईवे की मरम्मत
संदीप पांडेय / मुंबई
मनपा अपने काम के प्रति लापरवाही करती नजर आ रही है। वह इन दिनों जिस तरीके से काम कर रही है, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि शायद मनपा काम नहीं करना चाहती है। इसका ताजा उदाहरण ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर देखने को मिला। चेंबूर की ओर मध्य में राजमार्ग की हालत खस्ता है। यह राजमार्ग काफी दिनों से इसी अवस्था में पड़ा हुआ है, लेकिन मनपा अभी तक इसकी मरम्मत नहीं करवा पाई है। इस खस्ताहाल राजमार्ग ने मनपा के कामों की पोल खोलकर रख दी है। खस्ताहाल राजमार्ग के अंदर बोरियां भरी हुई दिखाई दे रही हैं। राजमार्ग पर मध्य में टूटा होने की वजह से इस पर किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है, जिसमें नागरिकों की जान भी जा सकती है। अब सवाल यह है कि क्या मनपा वास्तव में इस टूटी हुई सड़क की मरम्मत करवाने के लिए किसी हादसे का इंतजार कर रही है।
चेंबूर की ओर सिओम हाईवे से जीटीएन के बाद सोमैया ग्राउंड के पास राजमार्ग मध्य में काफी दूर तक टूटा हुआ है। आश्चर्य वाली बात तो यह है कि इस टूटा हुई सड़क में कई बोरियां भरी हुई नजर आ रही हैं, जो मनपा के खोखले कामों का सबूत दे रही है। बाइक सवार समेत अन्य गाड़ी चालक इस टूटे हुए राजमार्ग में फंसने के बाद वाहन से अपना संतुलन खो सकते हैं और वो बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। आश्चर्य की बात यह है कि इस ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से मनपा के आला अधिकारियों का भी गुजरना होता है, लेकिन वो इस बात से अनजान बने हुए बैठे हैं। मनपा की इस करतूत पर बाइक सवार समेत अन्य वाहन चालकों में काफी आक्रोश है।
एक राहगीर ने इस खस्ताहाल राजमार्ग पर मनपा के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि मनपा को किसी के जान की परवाह नहीं है। वह इस राजमार्ग को काफी दिनों से टूटा हुआ देख रहा है। टूटा सड़क में भरी बोरियां यह बताती हैं कि इस सड़क को घटिया तरीके से बनाया गया है। इस राजमार्ग के टूटे हुए काफी दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज तक इस सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी है। शायद मनपा इसे बनाना नहीं चाहती है। यह टूटा राजमार्ग वाहनों समेत लोगों के जीवन पर भी एक बड़ा खतरा बनकर मंडरा रहा है।

अन्य समाचार