सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए मुंबई महानगरपालिका की सभी विभागों को आपसी समन्वय कर तुरंत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तेजी लानी होगी। मार्च के अंत तक अनधिकृत निर्माण पर प्रभावी ढंग से सख्त कार्रवाई की जाए। कार्रवाई के दौरान अनधिकृत निर्माण को तोड़ने के साथ ही जुर्माने का नोटिस देकर जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू की जाए। अतिक्रमण करने पर महानगरपालिका कानून के तहत संपत्ति कर का २०० प्रतिशत जुर्माना वसूला जाएगा। यह चेतावनी अतिरिक्त महापालिका आयुक्त अश्विनी जोशी ने दी है। शिवसेना नेता,युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य द्वारा की गई मांगों लेकर हुई बैठक के बाद बाद मनपा अतिरिक्त आयुक्त एक्टिव हो गए हैं। मुंबई महानगर में अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त महापालिका आयुक्त अश्विनी जोशी ने कल महापालिका मुख्यालय के सभागृह में यह चेतावनी दी। इस बैठक में सहायक आयुक्त (अतिक्रमण निर्मूलन) विनायक विसपुते, सहायक आयुक्त (अतिक्रमण निर्मूलन) मृदुला अंडे समेत सभी संबंधित सहायक आयुक्त और अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त ने साफ निर्देश दिया कि अगले ३ महीने में मुंबई को अतिक्रमण मुक्त करने का सफल प्रयास होना चाहिए, जिसके बाद मनपा के सहायक आयुक्तों ने भी कमर कस ली है।
दरअसल कल आदित्य ठाकरे ने मनपा आयुक्त व प्रशासक भूषण गगरानी से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने मुंबई के विभिन्न विकास कार्यों, एवं अतिक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर चर्चा भी की। उन्होंने मुंबई में सड़क निर्माण घोटाले में जांच की मांग करते हुए जगह-जगह अतिक्रमण को लेकर भी कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद मनपा जागी हुई लग रही है।