मुख्यपृष्ठखबरेंमनपा स्कूलों के विद्यार्थियों ने कुश्ती प्रतियोगिता में दिखाया जोश

मनपा स्कूलों के विद्यार्थियों ने कुश्ती प्रतियोगिता में दिखाया जोश

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग, उपविभाग-शारीरिक शिक्षण, माध्यमिक विभाग परिमंडलीय कुश्ती स्पर्धा वडाला-पश्चिम स्थित सहकार नगर इंग्लिश स्कूल में हुआ। सर्वप्रथम अखाडा पूजन छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडा पुरस्कार प्राप्त आनंदा गायकवाड एवं पर्यवेक्षक दत्तू लवटे ने किया| तत्पश्चात कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली ने प्रस्तावना प्रस्तुत कियाl मुख्य अतिथि के रूप में एफ/एन वार्ड के प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे पाटील उपस्थित थे|अतिथियों में विश्व विख्यात गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) मैजिक बस के जिला प्रोग्राम मैनेजर देवेंद्र कुमार चौबे उपस्थित थेl उत्साही सूत्र संचालन महापौर पुरस्कार प्राप्त आदर्श शिक्षक राजेश अवघडे ने किया। विजयी विद्यार्थियों को प्रशासकीय अधिकारी ने मेडल, प्रमाणप्रत्र और हमेशा की तरह इस बार भी नगद पुरस्कार देकर भविष्य में और भी अच्छा कुश्ती खिलाड़ी बनने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर उन्होंने कहा कि- “निकट भविष्य में इन प्रतियोगिताओं की वजह से ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होंगे और देश का नाम रोशन करेंगे|” प्रतियोगिता में सफलता हेतु अनिवार्य शर्त है |उनके इस संबोधन से प्रतियोगियों एवं शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।अतिथि के रूप में उपस्थित पिछले दो दशक से ‘बीएमसी स्कूल इज द बेस्ट स्कूल इन मुंबई ‘ का अभियान चलाने वाले समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव बृहन्मुंबई महानगर पालिका की खेल प्रतियोगिताओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल से स्वास्थ्य अच्छा रहता हैऔर दूसरे अतिथि देवेंद्र कुमार चौबे ने -“विद्यालयीन जीवन में गुरू का सर्वोच्च स्थान है|खेल से शारीरिक,मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।”

प्रतियोगिता का कुशल आयोजन कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, कुणिल सोनवणे, सुभाष डोफे, अंकुश बागल और रविंद्र पाटील ने कियाl प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन सभी शिक्षकों ने कियाl समारोह में आरोग्य अधिकारी डॉ. अभिषेक नेने, मुख्याध्यापक अब्दुल फहीम,अर्शिया बानो, अप्पासाहेब बागल, रश्मी राणे, भरत झांबरे, पाटील, विजय वाकोडे, नंदकुमार सुरकुटवार, माधवी कोकडे,माधवी पोकले,अरविंद भांबले,मधुकर कांबले,ज्ञानेश्वर पाटिल, आनंदा पाटिल, श्रद्धा जाधव,नरेंद्र महाजन,अजय धांडे ने बहुत ही अच्छा सहयोग किया|गौरतलब हो कि परिमंडलीय प्रतियोगिता विजेता खिलाडी इस कुश्ती प्रतियोगिता की अंतिम स्पर्धा में विक्रोली वर्षानगर मुंबई पब्लिक स्कूल में सहभागी होगें |

अन्य समाचार