मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में इंसानियत का कत्ल! ... हाथरस में छात्र की नरबलि! ...योगीराज...

यूपी में इंसानियत का कत्ल! … हाथरस में छात्र की नरबलि! …योगीराज में तंत्र-मंत्र का कोहराम

-दिल दहला देनेवाली घटना से स्तब्ध हुआ देश
-स्कूल प्रबंधक ने तरक्की के लिए बच्चे को मार डाला
-बदनामी के बाद ५ लोगों की हुई गिरफ्तारी
सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के साथ ही काले जादू और तंत्र-मंत्र के मामले बढ़ गए हैं। ऐसा आरोप विपक्ष कई दिनों से लगा रहा है। लेकिन एक दिन पहले हाथरस से एक हैरान कर देनावाला जादू-टोना और तंत्र-मंत्र का मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल प्रबंधक ने विद्यालय और अपनी तरक्की के लिए एक मासूम बच्चे की बलि चढ़ा दी। एक मासूम छात्र की बलि की इस घटना ने उत्तर प्रदेश की नाक कटवा दी है। जादू टोने की इस वीभत्स घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने ५ लोगों को गिरफ्तार किया है। योगी सरकार में एक तरफ जहां कानून व्यवस्था खराब हो गई है वहीं ऐसे वीभत्स कृत्यों के मामले भी तेजी से बढ़े हैं।
दरसअल, प्रबंधक के पिता का यह मानना था कि तंत्र-मंत्र और किसी बच्चे की बलि देने से उसके स्कूल की तरक्की होगी। इसलिए उसने कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की हत्या कर बलि दे दी। इसके बाद प्रबंधक अपनी कार में छात्र के शव को लेकर उसे ठिकाने लगाने जा रहा था। परिजनों की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी कार से छात्र के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने छात्र की हत्या का खुलासा करते हुए प्रबंधक और उसके पिता सहित ५ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक के पिता कृष्ण कुमार की ओर से २३ सितंबर को सहपऊ थाने में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी के लिए थाना सहपऊ पुलिस को निर्देश दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राम प्रकाश सोलंकी, दिनेश बघेल, जशोधन सिह उर्फ भगत, लक्ष्मण सिंह, और वीरपाल सिंह उर्फ वीरू शामिल हैं। सभी आरोपी अलग-अलग गांव के रहनेवाले हैं। पुलिस के अनुसार, इस घटना की जड़ स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल के पिता जशोधन सिंह से जुड़ी है, जो तंत्र-मंत्र करता था।

इससे पहले भी `बलि’ देने की हुई थी कोशिश
हाथरस (यूपी) में आवासीय स्कूल में कक्षा-२ के छात्र की `बलि’ के बाद खुलासा हुआ है कि पहले भी स्कूल में २ बच्चों की `बलि’ देने की कोशिश हुई थी। २ अलग-अलग बच्चों के पिता ने बताया कि उनके बच्चे की हत्या की कोशिश हुई थी। स्कूल प्रबंधक ने `तरक्की’ के लिए अपने तांत्रिक पिता संग हत्या को अंजाम दिया।
यूपी में चल रहा जंगल राज : अजय राय
हाथरस में स्कूली छात्र की हत्या पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जंगल राज है। जब वे उत्तर प्रदेश को भी नहीं संभाल सकते तो जम्मू-कश्मीर में क्या करेंगे? उन्होंने आगे कहा, `यूपी में नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार, बलि चढ़ाए जाने, हत्याएं और फर्जी मुठभेड़ की घटनाएं हो रही हैं। मैं समझता हूं कि यह सरकार पूरी तरह से विफल है। उन्होंने हाथरस स्कूली छात्र की हत्या पर कहा कि यह एक क्रूर घटना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

अन्य समाचार