मुख्यपृष्ठखेलमर्डरर क्रिकेटर ने मांगी माफी

मर्डरर क्रिकेटर ने मांगी माफी

एक क्रिकेट खिलाड़ी जो मर्डरर है, ने अपने देशवासियों से माफी मांगी है। इस खिलाड़ी का नाम है शाकिब अली हसन, जो बांग्लादेश के लिए खेलते हैं। बता दें कि शाकिब के खिलाफ बांग्लादेश में हत्या का आरोप दर्ज है। उन्होंने कहा, `प्रियजनों को खोने की कोई भरपाई नहीं कर सकता। बच्चे या भाई को खोने की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। इस नाजुक दौर में मेरी खामोशी से आहत हुए लोगों से मैं क्षमायाचना करता हूं।’ दरअसल, हाल ही में बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ। उस दौरान विरोध प्रदर्शन के चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भारत आकर रहने लगी हैं। शाकिब भी शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग से जुड़े हुए हैं। इस पार्टी से वे सांसद भी बने थे। तख्तापलट के दौरान ही शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में शाकिब के खिलाफ मामला दर्ज कराया। रुबेल एक कपड़ा श्रमिक थे, जिनकी एक प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई थी। शाकिब के अलावा अन्य आरोपियों में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबैदुल कादर और १५४ अन्य लोग भी शामिल हैं। करीब ४००-५०० अज्ञात लोग भी आरोपी बनाए गए हैं।

अन्य समाचार