तहकीकात
फिरोज खान
गुजरात के राजकोट जिले के रहनेवाले ८० वर्षीय बुजुर्ग पर शादी करने का भूत सवार था। बुजुर्ग के हाथ-पैर जवाब दे चुके थे, फिर भी वो शादी करने की जिद ठान बैठा था। असल में बुजुर्ग व्यक्ति की पत्नी की मृत्यु २० वर्ष पहले ही हो गई थी और तभी से वो दूसरी शादी की रट लगाए हुए था। बुजुर्ग की अजीबोगरीब जिद से उसका बेटा-बहू दोनों परेशान थे और इस बात को लेकर आए दिन घर में झगड़े होते थे। ५२ वर्षीय बेटा पिता को समझाने की कोशिश करता कि इस उम्र में शादी करने की क्या जरूरत है, वहीं दूसरी ओर बहू भी ससुर को यही बात समझाती, लेकिन बुजुर्ग पर शादी का जुनून इस कदर सवार था कि वो किसी की बात सुनने और मानने को राजी नहीं था। धीरे-धीरे यह विवाद गर्माता गया और घर का माहौल बिगड़ता गया। अंतत: बात यहां तक पहुंच गई कि एक दिन बुजुर्ग ने बेटे को धमकी दे दी कि अगर उसकी शादी नहीं करवाई गई तो वो उसे और उसकी पत्नी को मार डालेगा। पिता द्वारा कही गई बात को बेटे ने गंभीरता से लेने की बजाय हंसकर टाल दिया। बेटे को इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं था कि उसके पिता ने उससे जो कहा है, वो उसे हकीकत में कर देंगे। खैर, रविवार की सुबह बहू अपने ससुर को चाय देने गई। चाय देकर वो लौट ही रही थी कि तभी कमरे से फायरिंग की आवाज सुनकर वो घबराकर कमरे की ओर दौड़ी। वहां पहुंचते ही उसने देखा कि खून से लथपथ होकर उसका पति जमीन पर गिरा हुआ है। दो राउंड फायरिंग से बुजुर्ग का बेटा बुरी तरह घायल हो चुका था। तभी बहू की नजर ससुर पर पड़ी, जिसके सिर अभी भी खून सवार था। ससुर बहू की ओर लपकता उससे पहले ही खतरे को भांप बहू किसी तरह घर से भाग निकली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया।
बुजुर्ग पर शादी का जुनून इस कदर सवार था कि वो किसी की बात सुनने और मानने को राजी नहीं था। धीरे-धीरे यह विवाद गर्माता गया और घर का माहौल बिगड़ता गया।