सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में मंत्रिमंडल गठन में देरी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष नेता और सांसद संजय राऊत ने राज्य में मौजूदा हालातों को लेकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला बोला है। संजय राऊत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव हुए धीरे- धीरे एक महीना होने को आ गया है, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल नहीं बन पाया। महाराष्ट्र में हर दिन हत्याएं, गोलीबारी और अपराध हो रहे हैं और देवेंद्र फडणवीस वहां बैठे नाक से प्याज छील रहे हैं। इस सरकार को शर्म आनी चाहिए।
अब मुलाकात कर रहे हैं
संकट में छोड़कर जानेवाले लोग
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के जन्मदिन पर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनेत्रा पवार, बेटा पार्थ पवार, सांसद सुनील तटकरे, राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल, और विधायक छगन भुजबल भी मौजूद थे। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस पर संजय राऊत ने प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया से बात करते हुए संजय राऊत ने कहा कि अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल या अन्य लोग शरद पवार को उनके संकटकाल में छोड़कर चले गए, लेकिन जीवन में ऐसा एक पल आता ही है, जब दोबारा मिलना ही पड़ता है। शरद पवार एक महान व्यक्तित्व और महाराष्ट्र के आधारस्तंभ हैं। उनका आशीर्वाद लिए बिना, उनके नाम का जिक्र किए बिना, निष्ठावान हो या कोई और, एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकता। अजीत पवार और शरद पवार के बीच संबंधों में फूट के बाद यह मुलाकात काफी चर्चा में है।
संजय राऊत ने उप मुख्यमंत्री अजीत पवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अजीत पवार, क्या आपको पता है कि महाराष्ट्र में क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था चौपट हो रही है और ये लोग हमें अक्ल सिखा रहे हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राऊत ने सरकार की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए। मंत्रिमंडल गठन में देरी को लेकर सरकार की आलोचना की है।