बॉलीवुड में इन दिनों कई सितारे सरोगेसी से मां-बाप बने हैं। इन्हीं में से एक हैं निर्माता-निर्देशक करण जौहर। करण की शादी नहीं हुई है और २०१७ में वे सरोगेसी से जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। बच्चे अब बड़े हो रहे हैं। अब करण जौहर का कहना है कि बच्चे अपनी मां के बारे में पूछने लगे हैं। करण ने एक इंटरव्यू में यह बात कही है। उन्होंने पेरेंटिंग को मुश्किल बताते हुए कहा, ‘ऐसे सवालों का भी सामना करना पड़ता है कि ‘मेरा जन्म किनके पेट से हुआ?’, ‘मम्मा हमारी मम्मा नहीं हैं, वह दादी हैं’ आदि।’ अब करण अक्सर सिर खुजाते हूए सोचते हैं कि इन सवालों का क्या जवाब दें!