मुख्यपृष्ठनए समाचार'मंगल से आया मेरा दोस्त...' बच्चे की बातें सुन वैज्ञानिक भी हुए...

‘मंगल से आया मेरा दोस्त…’ बच्चे की बातें सुन वैज्ञानिक भी हुए हैरान

आपने गाना, `मुंबई से आया मेरा दोस्त…’ तो सुना ही होगा, वैसा ही एक बच्चा मंगल ग्रह से आया है। जी हां, दु‍नि‍या मंगल ग्रह पर बसने का सपना देख रही है। इसी बीच एक बच्‍चे के दावे ने सनसनी मचा दी है। उसका कहना है कि‍ वह मंगल ग्रह से आया है। उसका ‘पुनर्जन्म’ हुआ है और धरती पर एक भयावह चेतावनी देने के लि‍ए उसे भेजा गया है। उसने मंगल और धरती के बारे में ऐसी-ऐसी बातें बतार्इं कि वैज्ञानिक भी जानकर सन्‍न रह गए।
डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, २००४ में रूस की मीडिया में एक खबर पैâली कि वोल्गोग्राड में एक बच्‍चा पैदा हुआ है, जो खुद को मंगल ग्रह का प्राणी बता रहा है। बच्‍चे का नाम बोरिस किप्रियानोविच है और वह ११ साल का हो चुका है, लेकिन ठीक उसी वक्‍त उसने ऐसे-ऐसे दावे किए, जिन पर विश्वास करना मुश्कि‍ल था। उसने कहा कि पृथ्वी पर मेरा ‘पुनर्जन्म’ हुआ है। मानव के रूप में अपना नया जीवन शुरू करने से पहले मैं मंगल ग्रह पर एक निवासी के रूप में रहता था। उसने मंगल ग्रह के बारे में कई अप्रत्‍याशि‍त चीजें बतार्इं, जिससे लोग उसे ‘चाइल्ड जीनियस’ कहने लगे।

बोरि‍स ने सौरमंडल के बारे में बेहद अजीबोगरीब दावे किए। उसने कहा कि मंगल ग्रह पर रह रहे लोग आकाश गंगाओं को पार करने में सक्षम हैं। सदियों पहले एक परमाणु युद्ध हुआ था, जिसमें मंगल ग्रह लगभग नष्‍ट हो गया, इसके बाद से मंगल ग्रह के लोग भूमिगत होकर रह रहे हैं। अपने पिछले जन्‍म को याद करते हुए बोरि‍स ने कहा कि मुझे वह समय याद है, तब मैं १४ या १५ साल का था। मंगल ग्रह पर हर समय युद्ध हुआ करता था इसलि‍ए मुझे अक्‍सर एक दोस्‍त के साथ हवाई हमलों में हि‍स्‍सा लेना पड़ता था। हम गोल अंतरिक्ष यानों में उड़कर टाइम ट्रैवल किया करते थे। अंतरि‍क्ष में यात्राएं करते थे। उसने कहा कि हम धरती के जीवन को अपने विमानों से देख सकते थे। मंगल ग्रह का अंतरि‍क्षयान काफी जटि‍ल है।

अन्य समाचार