मुख्यपृष्ठखेलमिस्ट्री गर्ल का गुस्सा

मिस्ट्री गर्ल का गुस्सा

आईपीएल २०२५ में राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई की हार ने पैंâस को तोड़ दिया है। उस मुकाबले में धोनी के आउट होने पर एक महिला पैंâस का रिएक्शन काफी वायरल भी हुआ है। मुकाबले के दो दिन बाद भी उस मिस्ट्री गर्ल का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। हालांकि, इस बार उसका गुस्सा धोनी के खराब शॉट सेलेक्शन पर नहीं, बल्कि कुछ और कारण से है। राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के पैंâस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब धोनी एक खराब शॉट खेलकर, आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। उस मुकाबले को देख रही चेन्नई की एक महिला पैंâस जिसका नाम आर्याप्रिया भुयान है, धोनी से खासा नाराज हुई थी। उसका गुस्सा अब तक शांत नहीं हुआ है। इस बार वो सोशल मीडिया को लेकर गुस्से में है। भुयान अब एक अन्य कारण से दुखी है। उसने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने गुस्सा का इजहार किया है। उसने लिखा, मेरे नाम से कई अकाउंट बन गए हैं, जो बेवजह कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने इस पर एक्शन लेने की मांग कर दी है।

अन्य समाचार