मुख्यपृष्ठग्लैमरनागा हैं बेहतरीन

नागा हैं बेहतरीन

कहते हैं रिश्ता टूटने के बाद भी प्रेम बरकरार रहता है और इसका जीता-जागता सबूत सामंथा रुथ प्रभु ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने एक्स पति नागा चैतन्य को दस में से दस रेटिंग देकर साबित कर दिया है। २०१७ में नागा चैतन्य से विवाह करने के बाद २०२३ में उनसे अलग हो जानेवाली सामंथा ने जहां नागा और महेश बाबू को दस में से दस रेटिंग दी, वहीं इंडस्ट्री में ‘ग्रीक गॉड’ के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन को उन्होंने दस में से केवल सात रेटिंग दी। इंटरव्यू में सामंथा ने कहा कि उन्हें ऋतिक का लुक पसंद नहीं आया, जबकि उनके पूर्व पति नागा उन्हें उनसे बेहतर लगे। एक्टर्स को लुक के आधार पर इंटरव्यू में जज करनेवाली सामंथा से जब ऋतिक को रेटिंग देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि हर कोई मुझे मार डालेगा, लेकिन मुझे ऋतिक का लुक ज्यादा पसंद नहीं है इसलिए उन्होंने उन्हें दस में से सात रेटिंग दी। नागा चैतन्य को दस में से दस और रणबीर कपूर को दस में से आठ रेटिंग देनेवाली सामंथा ने शाहिद कपूर के बारे में पूछे जाने पर कहा फिल्म ‘कमीने’ से पहले शाहिद दस में से पांच थे, लेकिन ‘कमीने’ के बाद दस में से नौ हैं।

अन्य समाचार