मुख्यपृष्ठनए समाचारशपथ से पहले ही नायडू का बेटा नड़ गया!

शपथ से पहले ही नायडू का बेटा नड़ गया!

– पेगासस जांच की उठा दी मांग

– मोटा भाई को हुआ मोटा टेंशन

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

आज नई एनडीए सरकार शपथ लेने जा रही है। उधर एनडीए में हाल ही में पुन: शामिल हुए चंद्राबाब नायडू आगामी बुधवार को आंध्र प्रदेश के सीएम की शपथ लेनेवाले हैं। मगर इस शपथ से पहले ही चंद्राबाबू का बेटा नड़ गया है। उसने जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस की जांच का मुद्दा उठा दिया है, जिससे मोटा भाई भी मोट टेंशन में आ गए हैं। इसका कारण है कि भाजपा के ऊपर भी विपक्षी नेताओं और पत्रकारों के फोन टेप करने के आरोप लगे हुए हैं।
बता दें कि केंद्र के साथ ही आंध्र की जगन सरकार पर भी फोन टैप के आरोप लगे थे। जगन पर चंद्राबाबू के फोन को टैप करने के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इससे चंद्राबाबू का बेटा काफी नाराज है। अब जब आंध्र में टीडीपी की जीत हुई है तो उसने इसकी जांच कराने की मांग कर दी है। १२ जून को चंद्राबाबू का प्रस्तावित शपथग्रहण है। पर इससे पहले ही नायडू पिता-पुत्र सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने राज्य की पुलिस से पेगासस स्पाइवेयर से संबंधित रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल, चंद्राबाबू नायडू को आशंका है कि राज्य की जगन सरकार द्वारा अवैध रूप से पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल उनकी जासूसी के लिए किया गया। ऐसे में उन्होंने आंध्र प्रदेश पुलिस से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है कि क्या निवर्तमान सरकार द्वारा उनके और उनके बेटे नारा लोकेश के फोन टैप करने के लिए इस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया गया था? चंद्राबाबू नायडू के बेटे लोकेश ने मीडिया से कहा कि मुझे दो बार पेगासस का निशाना बनाया गया। एक बार मार्च २०२३ में मेरी ‘युवा गलाम यात्रा’ के दौरान और एक बार इस साल अप्रैल में चुनाव प्रचार के दौरान। उन्होंने कहा कि उन्हें और टीडीपी चीफ को एप्पल से इस संबंध में अलर्ट मिला था। हमें संदेह है कि जगन सरकार ने हमारे फोन टैप करने के लिए पेगासस का इस्तेमाल किया था।

अन्य समाचार