मुख्यपृष्ठनए समाचारनालंदा बना शिक्षा माफियाओं का केंद्र ... सुशासन बाबू की सरकार नहीं कर...

नालंदा बना शिक्षा माफियाओं का केंद्र … सुशासन बाबू की सरकार नहीं कर रही है कार्रवाई

– बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर करा रही है लाठीचार्ज
– तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बोला जमकर हमला

सामना संवाददाता / पटना
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नालंदा शिक्षा माफियाओं का केंद्र बन गया है। सरकार इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने पुराने पैटर्न पर ही बीपीएससी की परीक्षा कराने की वकालत की। उन्होंने कहा कि सरकार बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करा रही है। यह पूरी तरह से गलत है। उनकी सरकार बनी तो विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन की राशि दोगुनी की जाएगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते कहा कि अब उनकी उम्र रिटायरमेंट की हो गई है। उन्हें कुर्सी त्याग कर आराम करना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र व राज्य में किसान व मजदूर विरोधी सरकार है। चंद पूंजीपतियों को फायदा मिल रहा है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा है। हर परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है। यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी नीतियां बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेल रही हैं, जबकि राजद जनता के मुद्दों पर काम करना चाहती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिटायर्ड अधिकारियों की फौज तैयार कर रखी है, जिससे बिहार का विकास नहीं होने वाला है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ७०वीं बीएससी परीक्षा को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं उन्होंने पेपर लीक मामले पर भी सरकार को घेरा और पूरे पेपर लीक मामले में जमकर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी पेपर लीक की घटना में नालंदा के माफियाओं की संलिप्ता होती है। उन्होंने कहा कि जिला को दोष नहीं दे रहे हैं, लेकिन शिक्षा माफियाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को ४०० से बढ़ाकर १,५०० रुपए किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बिहारवासियों को २०० यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और बिहार को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाया जाएगा। उन्होंने नीतीश कुमार और भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी नीतियां बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेल रही हैं, जबकि राजद जनता के मुद्दों पर काम करना चाहती है। तेजस्वी ने कहा कि किसान आत्मदाह कर रहे है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।

अन्य समाचार