नामाकूल खान

कुछ दिनों तक गायब रहने के बाद एक्ट्रेस हिना खान धीरे-धीरे फिर से सुर्खियों में छा रही हैं। असल में उनकी वेब सीरीज ‘नामाकूल’ जल्द ही स्ट्रीम जो होने वाली है। इसमें हिना का खास लुक उन्हें खास बना रहा है। इस लुक को लेकर चर्चा है कि इसे काफी खास तरीके से तैयार किया गया है। अब हिना किसी दूसरे को इसका श्रेय नहीं देना चाहतीं। हिना का कहना है कि मैंने अपना लुक खुद तैयार किया है तो भला किसी दूसरे को इसका श्रेय क्यों दूं? सुनने में आ रहा है कि नामाकूल दो दोस्तों मयंक और पीयूष की कहानी है और हिना इसमें रुबिया की भूमिका में हैं, जो गुलाबी रंग वाले अपने बालों के खास लुक के साथ इन दोनों के बीच क्या कर रही होगी, इसका अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं।

अन्य समाचार