मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार में दुकानों पर नेमप्लेट नहीं लगेंगी... मंत्री नितिन नवीन ने योगी...

बिहार में दुकानों पर नेमप्लेट नहीं लगेंगी… मंत्री नितिन नवीन ने योगी आदेश से किया किनारा

सामना संवाददाता / पटना

बिहार में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कांवड़ यात्रा के रूट की दुकानों में मालिकों के नाम की तख्ती लगाने की मांग उठने लगी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और कुछ धार्मिक-सामाजिक संगठन नीतीश सरकार से श्रावण मास में यह नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री नितिन नवीन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के पैâसले से किनारा करते हुए कहा कि राज्य में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानों पर नेमप्लेट नहीं लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि अगर ऐसा करना भी है तो इसके लिए वैधानिक प्रक्रिया से गुजरना होगा।
बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री ने भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम पर श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

अन्य समाचार