आग बड़ी खतरनाक चीज है। अब वह जिस चीज को अपनी चपेट में ले ले उसका काम तमाम समझिए। अब नाना पाटेकर को ही लीजिए। एक बार वे बुरी तरह से आग की चपेट में आ गए थे। आग में वे ऐसे फंसे थे कि उनकी मूंछें ही जल गई थीं। हाल ही में नाना ने खुद इसका जिक्र करते हुए बताया कि फिल्म ‘परिंदा’ के क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान वह जल गए थे और एक साल तक कुछ भी नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा, ‘असली आग थी…मेरी त्वचा जल गई थी। मूंछ, पलकें, आईब्रो कुछ भी नहीं बचा था।’ नाना एक अच्छे एक्टर हैं इसमें कोई शक नहीं है। पर शूटिंग में सावधानी तो बरतनी ही चाहिए।