मुख्यपृष्ठखेलबाल-बाल बची जान!

बाल-बाल बची जान!

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ही खेला जाना है, जिसकी शुरुआत आज २२ नवंबर से होगी। लेकिन सीरीज के शुरुआती मैच से पहले पर्थ में एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, लाइव मैच में गेंद लगने की वजह से एक अंपायर बुरी तरह से जख्मी हो गया। ये चोट इतनी गंभीर थी कि अंपायर को हॉस्पिटल में भर्ती भी करवाया गया। पर्थ में एक तीसरे दर्जे के क्रिकेट मैच के दौरान ये खतरनाक हादसा हुआ। दरअसल, अंपायर टोनी डिनोब्रेका को एक सीधी ड्राइव गेंद के कारण चेहरे पर गंभीर चोट आई। बल्लेबाज ने एक करारा स्ट्रे़ट ड्राइव शॉट खेला था, जो सीधा अंपायर टोनी डिनोब्रेका के चेहरे पर जा लगा। घटना के तुरंत बाद मैदान में ही डिनोब्रेका का इलाज किया गया और कुछ देर के लिए मुकाबला भी रोकना पड़ा। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अच्छी बात ये रही कि डिनोब्रका की कोई हड्डी नहीं टूटी, हालांकि, उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया।

अन्य समाचार