मुख्यपृष्ठविश्वनासा आईएसएस को करेगी नष्ट! ... पांच देशों ने मिलकर बनाया था...

नासा आईएसएस को करेगी नष्ट! … पांच देशों ने मिलकर बनाया था आईएसएस

अंतरिक्ष की जानकारी एकत्र करने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) अंतरिक्ष में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तैयार करती है। इस बीच खबर आ रही है कि अंतरिक्ष में बने आईएसएस को नासा नष्ट करने की तैयारी कर रही है। बताया गया है कि इस दशक के अंत कर इसके ऑर्बिट को हटाने की योजना बनी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि आईएसएस अपनी उम्र पूरी कर चुका है और भविष्य के खोजबीन के लिए और अधिक उन्नत अंतरिक्ष स्टेशन की जरूरत होगी।
नासा ने इसको हटाने के लिए यूएस डोरबिट व्हीकल (यूएसडीवी) के विकास के लिए एक प्रस्ताव जारी किया है। यह एक ऐसा अंतरिक्ष यान है, जिसे आईएसएस को सुरक्षित रूप से डीऑर्बिट करने के लिए डिजाइन किया गया है। यूएसडीवी को आईएसएस की सुरक्षित और नियंत्रित डिकमीशनिंग सुनिश्चित करने के लिए रणनीति का एक महत्वपूर्ण घटक बनाने की योजना है। नवंबर २००० से हर समय अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में विभिन्न देशों के अंतरिक्ष यात्री रहते हैं।
आईएसएस को नासा, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी, कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी और रूस की रोस्कोस्मोस ने एक साथ मिलकर बनाया था। यह १९९८ से लगातार परिचालन में है। भागीदार देश आईएसएस को २०३० तक संचालित करने के लिए सहमत हुए हैं। रूस ने कम से कम २०२८ तक काम करने की प्रतिबद्धता जताई है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी से लगभग ४१० किलोमीटर ऊपर परिक्रमा लगा रहा है। कुछ साल पहले ही अंतरिक्ष यात्रियों के एक दल ने स्पेस वॉक कर आईएसएस के सोलर पैनलों को अपग्रेड किया था।

अन्य समाचार