मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिचौधरी चरण सिंह जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय किसान दिवस...किसानों का किया...

चौधरी चरण सिंह जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय किसान दिवस…किसानों का किया गया सम्मान

उमेश गुप्ता / वाराणसी

मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” के नेतृत्व में बैरवन में किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें किसान हित में संघर्ष करने वाले किसानों का सम्मान किया गया। सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि किसान हित में संघर्षनात्मक एवं सृजनात्मक कार्य ही किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति किसान हित में संघर्ष कर वाराणसी ही नहीं, पूरे देश में एक अनोखा प्रतिमान स्थापित किया है। प्रमुख रूप से प्रेम शाह, खटाई लाल शर्मा, मेवा पटेल, विजय नारायण वर्मा, उदय पटेल, दशरथ पटेल, अमलेश पटेल इत्यादि किसानों का सम्मान किया गया।

अन्य समाचार