उमेश गुप्ता / वाराणसी
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव अविनाश पाण्डेय ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इंडिया गठबंधन समन्वय बैठक शहर के पंचायती बाग, भरत मिलाप मैदान, नाटी इमली (निकट पुलिस चौकी) में आयोजित बैठक में राहुल गांधी को शहीदजादा बताया।
पाण्डेय ने दावा किया है कि अब तक यूपी के 38 लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जनता का खूब समर्थन मिल रहा है और जनता निसंदेह 2024 में तानाशाही सत्ता को बेदखल कर एक लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष सत्ता के रूप में इंडिया गठबंधन की सरकार चाहती है।
श्री पांडेय ने कहा कि गंगा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिरकार प्रधानमंत्री के नमामी गंगा और मां गंगा के प्रति लगाव का सच यही है कि केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने गंगा को देश की सबसे प्रदूषित नदी बताया है। वहीं भाजपा के राज्य सभा सासंद सुभाष चंद्रा की कंपनी से लेकर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी के ऊपर 1,600 करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगाया। आगे कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने एक जनहित मामले के दौरान यह बताया था। वहीं वाराणसी में गोद लिए गांवों के कथित विकास का सच ग्रामीण जनता देख रही है, जिसके खिलाफ एक जून को ईवीएम पर अपना अंगुली दबाकर प्रधानमंत्री को जवाब देगी।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी के ऊपर शहजादा कहकर तंज कसने वाले जान जाएं कि वह ‘शहीदजादा’ हैं, जिनके पिता और दादी का खून इस देश के लिए बहा है। उन्होंने कहा कि देश का 83 प्रतिशत युवा आज बेरोजगार है, जहां यूपी पेपर लीक प्रदेश बन चुका है। वहीं 32 किसान प्रतिदिन आत्महत्या कर रहा, महिलाओं के सम्मान में आज दुनिया के सामने भारत की छवि गिरी है।