सामना संवाददाता / भायंदर
भायंदर-पूर्व के नवघर पुलिस स्टेशन ने मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए १५ लाख रुपए के लगभग ५० मोबाइल फोन बरामद कर शिकायतकर्ताओं को लौटा दिए। शिकायतकर्ता, जो फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे, अब उन्हें राहत मिली है। एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय, जोन १ के डीसीपी प्रकाश गायकवाड़ ने इस कार्रवाई को पुलिस की सफलता बताया। हालांकि, सच्चाई यह है कि चोरी और गुमशुदगी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। क्या केवल ५० मोबाइल लौटाने से पुलिस अपने दायित्व से मुक्त हो जाएगी या फिर वे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे? नवघर पुलिस के एपीआई अमोल तलेकर और उनकी टीम ने खोए हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। एक शिकायतकर्ता ने कहा। खोए हुए मोबाइल फोन लौटाना सराहनीय है, लेकिन पुलिस की असली जिम्मेदारी चोरी की घटनाओं को रोकना और नागरिकों को सुरक्षित माहौल देना है।