मुख्यपृष्ठसमाचारनवरात्रि विशेष : हरि शृंगार में है देवी-देवताओं का हर शृंगार

नवरात्रि विशेष : हरि शृंगार में है देवी-देवताओं का हर शृंगार

संदीप पांडेय

नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। वैसे तो भक्त देवी मां की हर दिन पूजा और भक्ति करते हैं, लेकिन ये नौ दिन विशेष हैं। नवरात्रि की तैयारियों में जुटे भक्त देवी मां की भक्ति के लिए मूर्ति, चुनरी और शृंगार की वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं। सनातन धर्म का परचम बुलंदियों तक पहुंचानेवाले दक्षिण मुंबई के माधव बाग स्थित हरि शृंगार के संचालक हरिओम अग्रवाल एक कुशल व्यापारी ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति को समर्पित ईमानदार व्यापारी भी हैं। धर्म जगत में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों में गौशाला, मंदिर, धर्मशाला बनवाकर धर्म को मजबूत करने का काम किया जा रहा है, वहीं व्यापार जगत में मां भगवती एवं भगवान के शृंगार की वस्तुओं में महारत हासिल करनेवाले हरिओम अग्रवाल शृंगार श्रृंखला क्षेत्र में अत्याधुनिक डिजाइनों के जन्मदाता हैं। देश हो या विदेश जहां भी बड़े स्तर पर मंदिरों का निर्माण हो और श्री हरि शृंगार की दुकान से शृंगार की वस्तुएं मंगवाई न जाएं ऐसा संभव ही नहीं है। पारखी नजरों से परिपूर्ण गुणवत्ता, हर एक ग्राहकों का विश्वसनीय ब्रांड एवं हरि शृंगार केंद्र का निर्धारित मूल्य ग्राहकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। इस केंद्र में मिलनेवाली शृंगार की वस्तुओं ने देश ही नहीं, विदेशों में भी अपना झंडा बुलंद कर रखा है।
महाराष्ट्र के बाबुलनाथ, नारायणी धाम, लोनावला, महालक्ष्मी मंदिर, नासिक, पुणे, पंचवटी, मां वैष्णो देवी मंदिर, वृंदावन, बरसाना, मनगढ़, प्रतापगढ, बस्ती जैसे देश के हर हिस्से में बने मंदिरों में विराजमान देवी-देवताओं के शृंगार की वस्तुएं यहीं से मंगवाई जाती हैं। विश्वसनीयता पर सदैव खरे उतरने वाले इस प्रतिष्ठान से लंदन, मॉरिशस, दुबई, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, न्यूजर्सी, साउथ अप्रâीका, थाईलैंड सहित दर्जनों देशों के मंदिरों के शृंगार हेतु सामान ले जाए जाते हैं। हरि शृंगार द्वारा निर्मित वस्तुओं में मुख्य रूप से जर्दा वर्क पोशाक, बीकानेरी कुंदन मुकुट, अमेरिकन डायमंड मुकुट, जर्दा शृंगार आदि हैं। हरि शृंगार पर उपलब्ध धार्मिक वस्तुओं में मुख्य रूप से पंचधातु की मूर्तियां, मार्बल की मूर्तियां, भगवान का झूला एवं वन ग्राम गोल्ड शृंगार की वस्तुएं सदैव प्राप्त की जा सकती हैं। हरि शृंगार के डायरेक्टर हरिओम अग्रवाल के द्वारा तीन अन्य प्रतिष्ठानों का भी संचालन किया जाता है, जिसमें पहला- दक्षिण मुंबई के माधव बाग स्थित हरि शृंगार, दूसरा पांजरापोल मुख्य द्वार से सटे हरि शृंगार मार्बल मूर्ति केंद्र, तीसरा जगमोहन दास प्रा. एंड संस एवं चौथा हरि शृंगार केंद्र नाम से चर्चित है। इनके द्वारा डस्ट मार्बल मूर्तियां भी तैयार की जाती हैं एवं ग्राहकों की मांग पर देवी-देवताओं को सजाने हेतु किसी भी तरह का वस्त्र तैयार करके दिया जाता है। हरि शृंगार में पोशाक से लेकर मुकुट, हार, कुंडल और मार्बल की मूर्तियां हमेशा मौजूद रहती हैं।
एड्रेस – शॉप नंबर १, जीपी चाल, माधव बाग, पांजरापोल कंपाउंड, मुंबई-४०० ००४
कॉन्टैक्ट -22425602/66747511
E-mail: harishringarmumbai@gmail.com
Web: www. harishringar.net

अन्य समाचार